Vistaar NEWS

Chamoli Cloudburst News: देर रात उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, थराली में SDM आवास समेत कई घर मलबे में दबे

Uttarakhand Cloudburst

अब चमोली में बादल फटा

Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली जिले में देर रात एक भीषण प्राकृतिक आपदा ने दस्तक दी. थराली तहसील में बादल फटने से भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने इलाके को तहस-नहस कर दिया. SDM आवास समेत कई घर मलबे में दब गए, जबकि दर्जनों परिवार प्रभावित हुए. राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं, लेकिन खराब मौसम इस रहत कार्य में चुनौती बनी हुई है.

मलबे में दबा SDM आवास

उत्तराखंड के चमोली जिले में देर रात बादल फटने की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. भारी तबाही मचाने वाले इस हादसे में थराली तहसील के SDM आवास समेत कई घर मलबे में दब गए. राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं, लेकिन मौसम की खराब स्थिति के कारण चुनौतियां बढ़ गई हैं.

बादल फटने से भारी तबाही

देर रात करीब 1 बजे चमोली जिले के थराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई. तेज बारिश और लैंडस्लाइड के कारण पहाड़ी इलाके में मलबा और पानी का तेज बहाव बहा ले गया. इस हादसे में थराली के उप-जिला मजिस्ट्रेट (SDM) के आवास को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा. SDM का घर पूरी तरह मलबे में दब गया, हालांकि SDM और उनके परिवार के सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, कम से कम 10-12 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कई अन्य आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं.

घटना थराली तहसील के आसपास के गांवों में हुई, जहां नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि जनपद चमोली के थराली में कल रात को काफी अधिक बारिश हुई है और उसके कारण काफी मात्रा में मलबा आया है. मलबे के कारण 2 मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं और 10-12 घरों में मलबा घुस गया है. एक व्यक्ति के बहने और एक महिला के दबे होने की सूचना है. टीमें मौके पर पहुंच रही हैं. कई जगह रास्ता अवरुद्ध है जिसके कारण वहां पहुंचने में दिक्कत हो रही है. हेलिकॉप्टर के माध्यम से राहत कर्मियों को वहां भेजा जाएगा. सभी प्रकार से व्यवस्थाएं की जा रही हैं और स्थिति अभी सामान्य है.

यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में बदमाश शंकर कनौजिया को STF ने मुठभेड़ में किया ढेर, एक लाख का था इनामी

जिला प्रशासन ने NDRF की टीमों को तैनात किया है, जो बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. चमोली जिला प्रशासन के मुताबिक, कुल 50 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं, और राहत सामग्री वितरण का काम शुरू हो गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए तत्काल राहत के निर्देश दिए हैं. उन्होंने चमोली जिला प्रशासन को प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आदेश दिया. SDM थराली ने बताया कि बचाव दल रातभर कार्यरत रहे, लेकिन सुबह होते ही और अधिक टीमों को बुलाया जा रहा है. इधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Exit mobile version