Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया. प्रदर्शनकारी ‘I Love Muhammad’ का बैनर लेकर सड़क पर प्रोटेस्ट कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. भीड़ ने बेरीकैडिंग भी तोड़ दी. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज करके सभी को सड़कों से हटाया. फिलहाल माहौल तनावपूर्ण हो गया.
मौलाना तौकीर रजा ने प्रदर्शन का किया था ऐलान
बताया जा रहा है कि जुमे के दिन IMC(इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था. मौलाना के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. प्रदर्शनकारी सड़कों पर ‘I Love Muhammad’ के बैनर और पोस्टर लेकर प्रोटेस्ट कर रहे थे. पुलिस ने समझाने की कोशिश तो भीड़ भड़क गई. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
"हम बरेली में सड़कों पर हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य है…"- IG अजय साहनी #Bareilly #Violence #Bareillypolice #iLoveMuhammad #UttarPradesh pic.twitter.com/SNy0YMRRIr
— Vistaar News (@VistaarNews) September 26, 2025
भीड़ को बुलाने वाले मौलाना खुद हुए गायब
मौलाना तौकीर रजा ने 19 सितंबर को ऐलान किया था कि इस जुमे को इस्लामियां इंटर कॉलेज मैदान में विरोध-प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए मौलाना ने मुस्लिम समाज से प्रदर्शन की अपील की थी. वहीं भीड़ के पहुंचने के बाद मौलाना तौकीर रजा खुद गायब हो गए.
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई थी लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
उत्तर प्रदेश | बरेली में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, सामने आया वीडियो
— Vistaar News (@VistaarNews) September 26, 2025
◆ I Love Muhammad का बैनर के साथ कर रहे थे प्रदर्शन#Bareilly #UttarPradesh #ILoveMuhammad #UPPolice pic.twitter.com/3zlZIIFQPh
मौलाना पर कार्रवाई की तैयारी
बरेली में प्रदर्शन के लिए भीड़ को बुलाने वाले मौलान तौकीर रजा और उसके समर्थकों पर पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है. हालांकि अभी तक बवाल के बाद मौलाना की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. मौलाना तौकीर रजा बरेलवी मुस्लिम समाज में प्रमुख चेहरा हैं. उन्हें अक्सर मुस्लिम समाज से जुड़े मुद्दों पर बयान देते हुए देखा जाता है.
ये भी पढ़ें: Sonam Wangchuk Arrest: लेह हिंसा के बाद सोनम वांगचुक गिरफ्तार, CM अब्दुल्ला बोले- सरकार वादे करके मुकर जाती है
