Vistaar NEWS

Bareilly Violence: UP के बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, मौलाना के बुलाने पर आई भीड़

Chaos after Friday prayers in Bareilly.

बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल.

Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया. प्रदर्शनकारी ‘I Love Muhammad’ का बैनर लेकर सड़क पर प्रोटेस्ट कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. भीड़ ने बेरीकैडिंग भी तोड़ दी. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज करके सभी को सड़कों से हटाया. फिलहाल माहौल तनावपूर्ण हो गया.

मौलाना तौकीर रजा ने प्रदर्शन का किया था ऐलान

बताया जा रहा है कि जुमे के दिन IMC(इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था. मौलाना के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. प्रदर्शनकारी सड़कों पर ‘I Love Muhammad’ के बैनर और पोस्टर लेकर प्रोटेस्ट कर रहे थे. पुलिस ने समझाने की कोशिश तो भीड़ भड़क गई. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

भीड़ को बुलाने वाले मौलाना खुद हुए गायब

मौलाना तौकीर रजा ने 19 सितंबर को ऐलान किया था कि इस जुमे को इस्लामियां इंटर कॉलेज मैदान में विरोध-प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए मौलाना ने मुस्लिम समाज से प्रदर्शन की अपील की थी. वहीं भीड़ के पहुंचने के बाद मौलाना तौकीर रजा खुद गायब हो गए.

वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई थी लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

मौलाना पर कार्रवाई की तैयारी

बरेली में प्रदर्शन के लिए भीड़ को बुलाने वाले मौलान तौकीर रजा और उसके समर्थकों पर पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है. हालांकि अभी तक बवाल के बाद मौलाना की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. मौलाना तौकीर रजा बरेलवी मुस्लिम समाज में प्रमुख चेहरा हैं. उन्हें अक्सर मुस्लिम समाज से जुड़े मुद्दों पर बयान देते हुए देखा जाता है.

ये भी पढ़ें: Sonam Wangchuk Arrest: लेह हिंसा के बाद सोनम वांगचुक गिरफ्तार, CM अब्दुल्ला बोले- सरकार वादे करके मुकर जाती है

Exit mobile version