Vistaar NEWS

UP News: मेरठ में सेना के जवान को पीटने पर बवाल, ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर जमकर की तोड़फोड़, कर्मचारी मौके से भागे

After the ruckus at the toll plaza, the police dispersed the crowd.

टोल प्लाजा पर बवाल के बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा.

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट के बाद सोमवार को बवाल हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की. वहीं ग्रामीणों की भीड़ देखकर टोल प्लाजा कर्मचारी मौके से भाग गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने.

इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा. हालांकि ग्रामीण अभी भी टोल प्लाजा पर जुटे हुए हैं. वहीं ग्रामीणों ने सोमवार को टोलप्लाजा फ्री करवा दिया है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद छुट्टी पर आया था जवान

मेरठ का गोटका निवासी सेना का जवान कपिल ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांवड़ यात्रा के दौरान छुट्टी लेकर श्रीनगर से घर आया था. बताया जा रहा है कि रविवार को रात 9 बजे के करीब जवान अपने चचेरे भाई को छोड़ने एयरपोर्ट जा रहा था. आरोप है कि सरूरपुर स्थित भूनी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने कपिल से मारपीट की और उसका आईडी कार्ड और मोबाइल छीन लिया. इसके बाद गुस्साए ग्रामीण सुबह बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर टोल प्लाजा पहुंच गए और धावा बोल दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की, बैरिकेड्स भी क्षतिग्रस्त कर दिए. CCTV और कम्पूयटर भी तोड़ दिए.

इलाके में तनावपूर्ण माहौल

ग्रामीणों के हंगामे के बाद सेना के जवान कपिल से मारपीट करने वाले कई आरोपियों को हिरासत में लिया है, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है. ग्रामीणों की मांग है कि सभी आरोपियों को टोल प्लाजा से बर्खास्त किया जाए. ग्रामीणों का कहना है कि अगर देश की सुरक्षा करने वाले सिपाही के साथ ये सलूक किया जाएगा तो आम लोगों का क्या हाल होगा.

वहीं इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स टोल प्लाजा के पास तैनात की गई है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो उग्र आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें: जयवर्धन सिंह को जिला अध्यक्ष बनाने पर बढ़ा विवाद, दिग्विजय सिंह के बेटे बोले- जिन्हें संगठन सृजन की जानकारी नहीं, वे कर रहे हैं विरोध

Exit mobile version