Vistaar NEWS

CM नायब सिंह सैनी के कार्यों में लापरवाही पर अधिकारी को चार्जशीट के निर्देश, सिरसा बैठक में गैरहाजिर रहे अफसर पर भी होगी कार्रवाई

CM Saini held a meeting with the officials.

CM सैनी ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को सिरसा में जिले के अधिकारियों की बैठक ली और जिले की लंबित परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी या अड़चन बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समयसीमा में पूरे किए जाएं, ताकि आमजन को शीघ्र लाभ मिल सके.

कामों में देरी को रोकने के लिए बनाया गया गति शक्ति पोर्टल

मुख्यमंत्री ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से जुड़ी विभिन्न घोषणाओं में हुई देरी के संबंध में अधीक्षण अभियंता से जवाब तलब किए. इन घोषणाओं में कुसुंभी, सुरेरां, आसाखेड़ा माइनर और जंडवाला, फग्गु, लंबी, तेजाखेड़ा, चौटाला डिस्ट्रीब्यूटरी की रिमॉडलिंग कार्य और माधोसिंघाना गांव के पास शेरांवाली कनाल के ब्रिज को चौड़ा करने की घोषणाएं शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन कार्यों में हुई देरी को लेकर जिम्मेदारी तय की जाए और यह बताया जाए कि किस अधिकारी के पास कितने समय तक फाइलें लंबित रहीं. उन्होंने कहा कि एनओसी प्राप्त करने और अन्य अंतरविभागीय मामलों की औपचारिकताओं को लेकर ही गति शक्ति पोर्टल बनाया गया है ताकि कार्यों में अनावश्यक देरी न हो. इसी प्रकार से माधोसिंघाना, जगमालवाली, गोरीवाला, मम्मडख़ेड़ा, तलवाड़ाखुर्द, पतली डाबर, नहराणा, नेजियाखेड़ा, फुलकां के सीएचसी, पीएचसी और सब हेल्थ सेंटर के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के संबंध में भी लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए.

गैर हाजिर होने पर अधिकार पर कार्रवाई के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को अनाजमंडी सिरसा में नई सीवरेज प्रणाली, सिरसा शहर के बाहर अतिरिक्त अनाजमंडी स्थापित कर वहां सब्जी मंडी और लक्कड़मंडी के शिफ्टिंग के कार्य, डबवाली अनाजमंडी में प्लेटफार्म के निर्माण, लोक निर्माण विभाग को खुइया नेपालपुर से पीरखेड़ा सडक निर्माण, सिरसा शहर के रेलवे फाटकों पर आरओबी व आरयूबी के निर्माण, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को सिरसा में वाटर ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण, मल्टीस्टोरी पार्किंग, नगर परिषद के नए भवन निर्माण कार्यों संबंधी घोषणाओं पर त्वरित कार्रवाई करने की भी हिदायत दी.

मुख्यमंत्री ने पशुपालन विभाग द्वारा गांव माखोसरानी में लाला लाजपत राय विश्ववविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना में देरी व बैठक से गैरहाजिर रहने पर विभाग के संबंधित अधिकारी पर मुख्यमंत्री ने विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसी प्रकार से कार्यों में लापरवाही के लिए उन्होंने सिरसा में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में तत्कालीन कार्यकारी अभियंता रहे भानु प्रताप को चार्जशीट करने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आमजन को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए जल्द से जल्द उपयुक्त स्थानों पर ट्यूबवेल लगाकर जलापूर्ति की जाए. इस कार्य की प्रगति की रिपोर्ट डेली बेसिस पर दी जाए.

ये भी पढे़ं: ट्रंप टैरिफ के बाद एक्शन मोड में भारत, निलंबित की अमेरिका के लिए डाक सेवाएं, 25 अगस्त से लागू होगा फैसला

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 2200 कनेक्शन जारी

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि योजना के लिए अधिकृत 2200 कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं और 9559 कनेक्शन दिए जाने की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री ने कनेक्शन लगाने में देरी करने वाली एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने और उसके विरुद्ध कार्रवाई करने के हिदायत दी।

बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी भी समय-समय पर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते रहते हैं, इसलिए विकास कार्यों के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की भी ढिलाई न बरती जाए।

Exit mobile version