Rourkela Plane Crash: ओडिशा में राउरकेला से भुवनेश्वर जा रही इंडियावन एयर की नौ सीटों वाली एक फ्लाइट शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार, विमान में पायलट समेत कुल 6 लोग सवार थे. जिसमें कुछ लोगों को चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, प्लेन किन वजहों से क्रैश हुआ. अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
यह हादसा राउरकेला से लगभग 10-15 किलोमीटर दूरी पर हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंचा और यात्रियों को चिकित्सा उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. स्थिति का जायजा लेने के लिए कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ओडिशा सरकार के अनुसार, दुर्घटना की सूचना नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए), नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सभी संबंधित पक्षों को दे दी गई है. नियमों के अनुसार, एयरलाइन को आगे की कार्रवाई के लिए डीजीसीए/विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) को विवरण प्रस्तुत करना होगा.
India One Air type of aircraft (Caravan 208) bearing Regn. VT-KSS was flying from Bhubaneswar to Rourkela. Departed at 12:27 hours. It had two pilots and 4 passengers. 8 Nautical miles short of reaching Rourkela, the aircraft force-landed near Jalda. Pilots have ensured the… https://t.co/LVTl9OuH11
— ANI (@ANI) January 10, 2026
प्लेन में दो कैप्टन थे सवार
प्लेन में कैप्टन नवीन कड़ंगा और कैप्टन तरुण श्रीवास्तव शामिल थे. फिलहाल, सभी स्वस्थ बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दमकल विभाग की तीन टीमों को लगाया गया था. फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के कमांड सेंटर ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों का समन्वय किया, ताकि समय रहते घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सके और विमान को सुरक्षित किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः ‘हिजाब पहनने वाली बनेगी देश की PM’, ओवैसी के बयान पर भड़के नीतेश राणे, बोले- बुर्का वाली ना पीएम बनेगी ना मेयर
कुल 6 लोग थे सवार
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, विमान दोपहर 12:27 बजे रवाना हुआ था. जिसमें 2 पायलट और चार यात्री सवार थे. राउरकेला पहुंचने से 8 नॉटिकल मील पहले, जलदा के पास विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की. पायलटों ने सफलतापूर्वक लैंडिंग करवाई जिससे कई लोगों की जान बच गई. फिलहाल, तीन यात्रियों का इलाज जेपी अस्पताल में और दो पायलटों के साथ एक यात्री का इलाज राउरकेला स्थित आरजीएच में चल रहा है.
