Vistaar NEWS

Chhapra Election Results 2025: छपरा से चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव क्या जला पाएंगे ‘लालटेन’? रुझानों में चल रहे पीछे

Khesari Lal Yadav (File Photo)

खेसारी लाल यादव(File Photo)

Chhapra Election Results 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी है. इस चुनाव में बिहार की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट छपरा से भोजपुरी स्टार और RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव और BJP प्रत्याशी छोटी कुमारी के बीच मुकाबला है. चुनावी रुझान में खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं. छपरा विधानसभा सीट पर 2020 और 2015 विधानसभा चुनाव में भी BJP ने ही जीत दर्ज की थी.

पहले बढ़त फिर पिछड़े खेसारी लाल

RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने शुरुआती रुझान में बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन बाद में BJP प्रत्याशी छोटी कुमारी टक्कर देते हुए आगे आईं और बढ़त बना ली.

छोटी कुमारी Vs खेसारी लाल यादव

छपरा विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी छोटी कुमारी और RJD प्रत्याशी के खेसारी लाल यादव के बीच मुकाबला है. भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वहीं, BJP प्रत्याशी छोटी कुमारी जिला परिषद की अध्यक्ष रह चुकी हैं. उनके पति धर्मेंद्र साह BJP के जिला महामंत्री हैं. बता दें कि वे वैश्य समुदाय से आती हैं, जिसकी आबादी इस क्षेत्र में अच्छी संख्या में है.

छपरा विधानसभा चुनाव 2025

सारण जिले की छपरा विधानसभा सीट पर BJP की अच्छी पकड़ है. यहां चुनाव के लिए पहले चरण में 6 नवंबर 2025 को वोटिंग हुई थी. इस साल छपरा विधानसभा सीट पर 58.61 प्रतिशत मतदान हुआ है. बता दें कि 2020 के चुनाव में इस सीट पर 50.99 प्रतिशत मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: अलग पार्टी बनाकर महुआ से ताल ठोक रहे तेज प्रताप नहीं कर सके कमाल, चौथे स्थान पर खिसके पिछड़े लालू के ‘लाल’

छपरा विधानसभा चुनाव 2020

छपरा विधानसभा चुनाव 2020 में BJP प्रत्याशी डॉ. सीएन गुप्ता ने जीत दर्ज की थी. उनका मुकाबला RJD प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह से था. वर्तमान विधायक BJP के चतुर्भुज नाथ गुप्ता(CN Gupta) 2015 से लगातार दो बार इस सीट से जीत चुके हैं.

Exit mobile version