Vistaar NEWS

Chhapra Election Results 2025: नहीं चला खेसारी की ‘कलाकारी’ का जादू, BJP की छोटी कुमारी ने कर दी छुट्टी

BJP's Chhoti Kumari defeated RJD's Khesari Lal.

बीजेपी की छोटी कुमारी ने आरजेडी के खेसारी लाल को शिकस्त दी.

Khesari Lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट सामने आ चुका है. चुनाव में एनडीए की प्रचंड बहुमत आई है. जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. एनडीए की सीटें जहां 200 के पार चली गईं. वहीं महागठबंधन 35 पर सिमट गया. इस विधानसभा चुनाव में कई ऐसी हॉट सीट थीं, जो चर्चा में रहीं. उनमें से एक छपरा विधानसभा सीट है. जिस पर भोजपुरी कलाकार और आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजेपी की छोटी कुमारी ने खेसारी लाल को शिकस्त दे दी.

7600 वोटों से दी शिकस्त

छपरा विधानसभा सीट पर आरजेडी ने खेसारी लाल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था. जिसके कारण ये सीट बिहार ही नहीं पूरे देश में चर्चा में थी. बीजेपी की तरफ से छोटी कुमारी चुनावी मैदान में थीं. लेकिन करीबी मुकाबले में छोटी कुमारी ने खेसारी लाल को मात दे दी. छोटी कुमारी ने खेसारी लाल को 7600 वोटों से हरा दिया.

खेसारीलाल बोले- जनता सर्वोपरी है

वहीं विधानसभा चुनाव में हार के बाद खेसारी लाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता सर्वोपरी है. खेसारी लाल यादव ने कवि शिवमंगल सिंह सुमन की कविता की लाइनें एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, संघर्ष पथ पर जो मिला, ये भी सही वो भी सही… जनता मेरे लिए तब भी सर्वोपरि थी, आज भी है और हमेशा रहेगी! मुद्दा तब भी उठल बा, आगे भी उठी…जय बिहार!’

BJP का गढ़ मानी जाती है छपरा सीट

छपरा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. इसके पहले भी चुनाव में बीजेपी ने यहां जीत दर्ज की थी. यहां बीजेपी की लगातार चौथी जीत है. इसके पहले साल 2010, 2015 और 2020 में भी बीजेपी ने यहां किला फतेह किया था.

इस बार बीजेपी ने छोटी कुमारी को यहां से टिकट दिया था. हालांकि छपरा सीट उनके लिए नई थी. छोटी कुमारी वैश्य समुदाय से आती हैं. इस इलाके में वैश्य समुदाय के लोगों की अच्छी संख्या है.

ये भी पढ़ें: Bye Election Result: 8 विधानसभा सीटों में BJP और कांग्रेस के खाते में 2-2, AAP को मिली एक, जानिए कहां पर किसने बाजी मारी

Exit mobile version