Vistaar NEWS

‘अमेरिका ने हमें जवाबी कार्रवाई से रोका…’, मुंबई हमले पर चिदंबरम का बड़ा खुलासा, बोले- मैं बदला लेना चाहता था

P Chidambaram admission on Mumbai terror attacks

पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम(File Photo)

Chidambaram 2008 Mumbai Attacks: देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. चिदंबरम ने कहा, ‘मुंबई के 26/11 आतंकी हमले के बाद मैं पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करना चाहता था, लेकिन यूपीए सरकार ने ऐसा करने से रोक दिया, क्योंकि सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव था.’

वहीं चिदंबरम के खुलासे के बाद सियासत गरमा गई है. मामले पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आखिर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मान लिया कि मुंबई हमले के बाद मामले को विदेशी ताकतों के दबाव के चलते सही तरीके से हैंडल नहीं किया गया.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा था- एक्शन मत लीजिएगा

पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने एबीपी को दिए इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया. उन्होंने मुंबई के 26/11 आतंकी हमले को लेकर कहा, ‘आतंकी हमले के बाद हम पर पूरी दुनिया दबाव बना रही थी. हमको कार्रवाई करने से रोका जा रहा था. मेरे मन में पाकिस्तान से बदला लेने का ख्याल आया था, लेकिन अतंरराष्ट्रीय दबाव के कारण सरकार ने कार्रवाई नहीं करने का फैसला लिया. घटना के बाद अमेरिका की तत्कालीन विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने मुझसे और प्रधानमंत्री से बात की थी. कोंडोलीजा राइस ने कहा था कि कृपया एक्शन मत लीजिएगा.’

‘मैं जब गृहमंत्री बना, तब तक आतंकियों को मार दिया गया था’

चिदंबरम ने आगे कहा, ‘मैं जब गृहमंत्री बना तब तक आतंकवादियों को मारा जा चुका था. घटना के बाद मुझे बुलाया गया कि आपको वित्त मंत्रालय से गृह मंत्रालय भेजा जा रहा है, हालांकि मैंने कहा कि मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं. लेकिन मुझसे कहा गया कि फैसला लिया जा चुका है.’

भाजपा ने दी तीखी प्रतिक्रिया

वहीं पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम के खुलासे के बाद भाजपा हमलावर हो गई है. मामले पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने चिदंबरम की क्लिप को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ’17 साल बाद, पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने वही स्वीकार किया जो देश जानता था. 26/11 की घटना को विदेशी ताकतों के दबाव के कारण ठीक से नहीं हैंडल किया गया.

ये भी पढे़ं: कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित किया, कहा- आतंक और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं

Exit mobile version