Vistaar NEWS

Hardoi: चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, चीखते-चिल्लाते भागे लोग, बच्चों को कपड़े में लपेटकर सीढ़ी से नीचे उतारा

Hardoi Hospital Fire

चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बच्चों के एक निजी अस्पताल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. कीर्ति कृष्णा हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग लगने से धुआं तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गया. जिसके बाद तुंरत अस्पताल में मौजूद बच्चों को कपड़े में लपेटकर बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि अस्पताल के बेसमेंट में बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट से बुधवार शाम 4 बचे आग लगने की घटना हुई.

मौके पर मौजूद लोगों ने दिखाई समझदारी

अस्पताल में आग लगने के दौरान करीब दो दर्जन बच्चे भर्ती थे. उनके साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे. आग लगने के बाद ग्राउंड फ्लॉर पर मौजूद लोग तो आसानी से बाहर निकल गए. लेकिन ऊपर की मंजिलों पर लोग फंसे रहे. उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए वहां मौके पर मौजूद लोगों ने समझदारी दिखाई और समय से सभी को बाहर निकाल लिया.

ऊपर की मंजिलों पर फंसे लोगों को सीढी और साड़ियों की रस्सी बनाकर नीचे उतारा गया. वहीं, बच्चों को कपड़े में लपेटकर सुरक्षित बाहर निकाला गया. कई बच्चों की हालत गंभीर थी, उन्हें बाहर निकालने के तुरंत बाद ही एंबुलेंस के जरिए दूसरे अस्पताल में रैफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में बीजेपी का ‘स्लिपर सेल’? राहुल के बंद कमरे के बयान पर हिमंता का तीखा पलटवार, जेल की धमकी का खुला ऐलान!

अग्निशमन अधिकारी महेश प्रताप सिंह ने बताया कि शाम 4 बजे कीर्ति कृष्णा हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल फायर टेंडर रवाना किया गया और आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने पुष्टि की कि कोई जनहानि नहीं हुई है और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Exit mobile version