Vistaar NEWS

स्कूल में बच्‍चों से जबरन लिखवाया ‘I Love Mohammad’, यूपी के कानपुर से शुरू हुआ विवाद अब सीतापुर तक पहुंचा

Sitapur News

स्कूल में बच्‍चों से जबरन लिखवाया 'I Love Mohammad'

Sitapur News: उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ (I Love Mohammad) विवाद अब बेहद संवेदनशील मोड़ पर पहुंच चुका है. कानपुर से शुरू हुई इस बहस ने पहले बरेली और मऊ में हिंसा का रूप लिया और अब यह सीतापुर जिले के एक निजी स्कूल तक जा पहुंचा है. यहां आरोप लगा है कि स्कूल प्रबंधन ने कला प्रतियोगिता के नाम पर छोटे हिंदू बच्चों से जबरन ‘आई लव मोहम्मद’ लिखवाया. घटना के बाद जिले में तनाव का माहौल बन गया है.

बच्चों की शिकायत पर मामला दर्ज

मामला तब खुला जब कुछ छात्र घर लौटकर अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताने लगे. बच्चों ने कहा कि उन्हें प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप से यह वाक्य लिखवाया गया. परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को दी. संगठनों ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अमर बापू शिक्षा निकेतन स्कूल पर आरोप

यह घटना सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र के बनवीरपुर स्थित अमर बापू शिक्षा निकेतन विद्यालय से जुड़ी है. बताया जा रहा है कि विद्यालय प्रबंधक शौकत अंसारी के निर्देश पर प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने यह प्रतियोगिता करवाई. बच्चों से ‘I Love Mohammad’ लिखे स्लोगन चार्ट बनवाए गए और बाद में शिक्षकों द्वारा उन पर टिप्पणियां भी लिखी गईं.

कक्षा पांच के छात्रों विशाल, आदित्य और कार्तिक तथा कक्षा तीन के छात्र अनमोल ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद अभिभावक नाराज होकर स्कूल पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों व परिजनों के बयान दर्ज किए और जांच शुरू कर दी. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि शिकायत मिली है और इसकी गहन जांच की जा रही है.

कानपुर से शुरू हुआ विवाद

इस पूरे विवाद की जड़ 4 सितंबर को कानपुर में हुए बारावफात (ईद मिलाद-उन-नबी) जुलूस से हुई है. उस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर ‘I Love Mohammad’ लिखे पोस्टर और बोर्ड लगाए गए थे. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने 24 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता गया और अन्य जिलों तक फैल गया. वहीं बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए विरोध-प्रदर्शन में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. मौलाना तौकीर रज़ा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 40 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया. इसी तरह मऊ में भी सैकड़ों युवक सड़क पर उतर आए और उग्र नारेबाजी करने लगे.

ये भी पढे़ं- सोशल मीडिया से सड़क तक… ‘आई लव मोहम्मद’ बनाम ‘आई लव महाकाल’, जानें क्यों मचा है बवाल

कई जगहों पर तक फैला विवाद

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यह विवाद फैलता नजर आ रहा है. प्रदेश के कासगंज, शाहजहांपुर, कौशांबी और अन्नौ में भी ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर और जुलूस को लेकर एफआईआर दर्ज की गई. वहीं उत्तराखंड के काशीपुर में बिना अनुमति के निकाले गए जुलूस में यह पोस्टर लगे होने पर पुलिस ने हस्तक्षेप किया. गाजियाबाद में भी एक कॉलोनी में पोस्टर चिपकाए जाने से विवाद खड़ा हुआ.

इन घटनाओं के जवाब में वाराणसी और उज्जैन जैसे शहरों में ‘आई लव महादेव’ के पोस्टर लगाए गए. अब सीतापुर स्कूल की ताजा घटना ने इस विवाद को और भी गंभीर बना दिया है, जिससे प्रशासनिक दबाव बढ़ गया है.

Exit mobile version