Vistaar NEWS

ड्रैगन के साथ सुधर रहे रिश्ते! PM मोदी से चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने की मुलाकात, प्रधानमंत्री ने शेयर की फोटो

Chinese Foreign Minister Wang Yi met PM Modi.

PM मोदी से चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मुलाकात की.

China Foreign Minister Meets PM Modi: भारत दौरे पर आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. ये मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने चीनी विदेश मंत्री के साथ मुलाकात की फोटो भी शेयर की है.

प्रधानमंत्री से मुलााकत के पहले मंगलवार को वांग यी ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार NSA अजीत डोभाल से भी मुलाकात की.

प्रधानमंत्री बोले- SCO बैठक का बेसब्री से इंतजार

प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के विदेश मंत्री से हुई मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी शेयर की है. प्रधानमंत्री ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘विदेश मंत्री वांग यी से मिलकर खुशी हुई. पिछले साल कजान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मेरी मुलाकात के बाद से, भारत-चीन संबंधों में एक-दूसरे के हितों और संवेदनशीलता के सम्मान के साथ निरंतर प्रगति हुई है. मैं शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान तियानजिन में होने वाली हमारी अगली मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. भारत और चीन के बीच स्थिर, विश्वसनीय और रचनात्मक संबंध क्षेत्रीय और वैश्विक शांति एवं समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.’

भारत को रेयर अर्थ मटेरियल देने को चीन तैयार

भारत को चीन रेयर अर्थ मटेरियल देने को तैयार हो गया. जबकि जुलाई में चीन ने इस पर रोक लगा थी. लेकिन वांग यी के दौरे के दौरान इसको लेकर रजामंदी बन गई है. एस. जयशंकर और यांग यी के बीच हुई वार्ता में यांग ने सहमती जताई है.

चीनी विदेश मंत्री बोले- सीमा विवाद सुलझाने में मदद मिलेगी

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने NSA अजीत डोभाल से भी मुलाकात हुई. दोनों ने सीमा विवाद सुलझाने को लेकर चर्चा की. वांग यी ने कहा कि इस मुलाकात से दोनों देशाओं के बीच नई दिशा तय करने और सीमा विवाद सुलझाने में मदद मिलेगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर टैरिफ लगाने के ऐलान करने के बाद से ही भारत और चीन के बीच सकारात्मक बातचीत होती दिख रही है.

ये भी पढ़ें: सट्टेबाजी वाले ऑनलाइन गेम्स पर लगेगा बैन! मोदी कैबिनेट की बिल को मंजूरी, संसद में पेश होगा विधेयक

गलवान झड़प के बाद पहली चीन जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघाई सहयोग संगठन(SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस महीने के अंत तक चीन जाएंगे. गलवान झड़प के बाद ये पहली बार होगा कि प्रधानमंत्री चीन के दौरे पर रहेंगे. SCO का सम्मलेन 31 अगस्त से एक सितंबर के बीच चीन के तियानजिन में आयोजित होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की शी जिनपिंग से मुलाकात हो सकती है.

हालांकि चीन के दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी 30 अगस्त को जापान की यात्रा पर रहेंगे. यहां वो भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.


Exit mobile version