Vistaar NEWS

बिहार के डिप्टी सीएम बनना चाहते हैं चिराग पासवान? कहा- सरकार बनने दो, फिर सारे काम पूरे करेंगे

Chirag Paswan (File Photo)

चिराग पासवान(File Photo)

Chirag Paswan: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. तरह-तरह की सियासी अटकलों का बाजार गर्म है. वहीं एनडीए में तीसरी सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम बनने को लेकर चर्चा की है.

‘पहले सरकार बनने दो, एक-एक करके सारे काम करेंगे’

दरअसल न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में चिराग पासवान से डिप्टी सीएम बनने को लेकर सवाल किया गया था. इस पर चिराग पासवान ने कहा, ‘ये ऐसे विषय हैं जिन पर अभी चर्चा करना ठीक नहीं है. पहले सरकार बनने दो, हम एक-एक करके सारे काम करेंगे. अभी हमारी प्राथमिकता जीत है. प्रदर्शन के आधार पर सभी की भूमिका तय होगी.’

‘केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेंगी’

चिराग पासवान ने महागठबंधन पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘महागठबंधन अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं कर सकी है. ये काम क्या करेंगे. आप लोग ऐसी सरकार को चुनें, जो काम करे. हमारी सरकार बनने पर केंद्र और राज्य सरकार मिलकर विकास काम करेंगी. बिहार की जनता हमको समर्थन देगी और एनडीए इस बार भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.’

‘NDA में बिखराव के कारण हार हुई थी’

2020 में विधानसभा चुनाव में बुरी तरह सीट हारने को लेकर चिराग पासवान ने जवाब दिया है. चिराग पासवान ने कहा, ‘जिन सीटों पर हार हुई थी, उस वक्त एनडीए में बिखराव था. इसलिए हमारी हार हुई. लेकिन अगर हम एक साथ लड़ते तो हमारी जीत होती. हमने इस बार काफी मेहनत की है और इस बार हमारी बड़ी जीत होगी. अब परिस्थिति बदल चुकी है. जनता को पता है कि अगर डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो विकास तेजी से होगा.’

ये भी पढे़ं: कौन होगा NDA का CM चेहरा? उपेंद्र कुशवाहा के बयान से सियासी सरगर्मी तेज

Exit mobile version