Vistaar NEWS

‘योगी देश के सबसे पावरफुल CM’, CJI बीआर गवई बोले- मुझे ये बात केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने बताई है

CJI inaugurated multi-level parking and lawyer chambers in Allahabad High Court premises.

CJI ने इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग और वकील चेंबर्स का उद्घाटन किया.

CJI On CM Yogi: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ इस देश के सबसे पावरफुल मुख्यमंत्री हैं. CJI बनने के बाद योगी पहली बार प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अभी-अभी मंत्री मेघवाल जी ने बताया कि योगी जी इस देश के सबसे पावरफुल और कर्मठ मुख्यमंत्री हैं. इलाहाबाद की भूमि पावरफुल लोगों की है. योगी जी तो पावरफुल हैं ही.’

मल्टीलेवल पार्किंग और वकील चेंबर्स का उद्घाटन किया

CJI बीआर गवई शनिवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग और वकील चेंबर्स का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, ‘इस देश के आखिरी नागरिक तक पहुंचना हमारा मौलिक कर्तव्य है. जब तक बार और बेंच साथ में काम नहीं करते, तब तक हम न्याय के रथ को आगे नहीं बढ़ा सकते.’

कार्यक्रम में सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी भूमिका रही.

‘इलाहाबाद हाईकोर्ट रोल मॉडल’

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए CJI ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को रोल मॉडल बताया. उन्होंने कहा, ‘आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बहुत अच्छा उदाहरण दिया है, जिसे हम रोल मॉडल बोल सकते हैं. मेरे नॉलेज में इतनी बड़ी इमारत वकीलों के लिए पूरे वर्ल्ड में भी नहीं होगी.’

‘पार्किंग को लेकर अब विवाद नहीं होंगे’

कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, ‘ये इज ऑफ लिविंग की व्यवस्था हैं. पार्किंग को लेकर होने वाले विवाद अब कम हो जाएगा. सबसे जल्दी काम करना सीखना हो तो सीएम योगी से सीख सकते हैं. महाकुंभ में उन्होंने शानदार कोआर्डिनेशन किया.’

ये भी पढे़ं: West Bengal: साली का कटा सिर लेकर मंदिर पहुंचा शख्स, झगड़ा होने पर कर दी थी हत्या

Exit mobile version