Vistaar NEWS

UP News: लोन भरने के नहीं थे पैसे… लखनऊ में कपड़ा व्यापारी ने पत्नी और बेटी के साथ की आत्महत्या, छोड़ा सुसाइड नोट

Lucknow

लखनऊ में कपड़ा व्यापारी ने पत्नी-बेटी के साथ किया सामूहिक आत्महत्या

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के अशरफाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. लखनऊ के कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी (48), उनकी पत्नी सुचिता रस्तोगी (45) और उनकी 16 वर्षीय बेटी ख्याती रस्तोगी ने कथित तौर पर जहर खाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली है. प्रारंभिक जांच में आर्थिक तंगी और बैंक लोन न चुका पाने का दबाव इस सामूहिक आत्महत्या का प्रमुख कारण बताया जा रहा है.

घटना 30 जून की सुबह चौक थाना क्षेत्र के नक्खास स्थित अशरफाबाद में हुई. पुलिस को सुबह सूचना मिली कि एक फ्लैट में तीन लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों की पहचान शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता, और बेटी ख्याती के रूप में हुई.

सुसाइड नोट और आर्थिक तंगी

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें शोभित ने बैंक लोन और आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी थी. नोट में उल्लेख किया गया कि बैंक लोन का बोझ इतना बढ़ गया था कि उसे चुकाना उनके लिए असंभव हो गया था. शोभित राजाजीपुरम में ‘जुगल फैशन पॉइंट’ नाम से कपड़े की दुकान चलाते थे, लेकिन कारोबार में घाटे के कारण वह आर्थिक संकट से जूझ रहे थे.

ख्याती ने चाचा से बताई थी जहर की बात

शोभित रस्तोगी का परिवार मध्यमवर्गीय था और स्थानीय लोग उन्हें शांत स्वभाव का मानते थे. पड़ोसियों के मुताबिक, शोभित अक्सर आर्थिक समस्याओं का जिक्र करते थे और हाल के महीनों में उनके घर में सन्नाटा छाया रहता था. ख्याती ने आत्महत्या से पहले अपने चाचा शेखर रस्तोगी को फोन कर जहर खाने की बात बताई थी, लेकिन जब तक पुलिस और परिजन फ्लैट पर पहुंचे, तीनों की मौत हो चुकी थी.

पुलिस जांच और फोरेंसिक जांच

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण कर्ज और आर्थिक तनाव सामने आया है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, जिसमें एक खाली जहर की शीशी और टूटी हुई चूड़ियां शामिल हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और विसरा परीक्षण के बाद मौत के सटीक कारणों की पुष्टि होगी. साथ ही, परिवार के रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे चिराग पासवान, ले लिया यू-टर्न, जानिए क्यों बदला ‘मोदी के हनुमान’ का मन

चौक थाना प्रभारी ने कहा- ‘प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हो रही है, लेकिन हम हत्या या अन्य कारणों की भी जांच कर रहे हैं. सुसाइड नोट और कॉल रिकॉर्डिंग से आर्थिक तंगी की बात सामने आई है.’ पुलिस ने परिवार के मोबाइल फोन और कागजात की डिजिटल फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है.’

Exit mobile version