Vistaar NEWS

Operation Sindoor को लेकर CM ममता बनर्जी हुईं हमलावर, PM मोदी को दी लाइव डिबेट की चुनौती

mamta_banerjee

CM ममता बनर्जी

Operation Sindoor: एक तरफ भारत की अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि अलग-अलग देशों में जाकर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की जानकारी दे रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर का मकसद और पाकिस्तान का असल चेहरा दुनिया के सामने पेश रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने केंद्र सरकार और PM मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम जानबूझकर राजनीतिक पकड़ बनाने के लिए दिया गया था. साथ ही उन्होंने कहा कि जब सभी विपक्षी दल एकजुट होकर देशहित में विदेशों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं, उस वक्त केंद्र सरकार राजनीतिक होली खेल रही है. हम ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में हैं, लेकिन पीएम मोदी देश भर में रैली करने में लगे हैं.

PM मोदी पर CM ममता बनर्जी हुईं हमलावर

CM ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा- ‘प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं वह बेहद गलत है. विपक्ष अगर विदेश जा रहा है तो वह देश की प्रतिष्ठा बचाने और लोकतंत्र की आवाज उठाने के लिए जा रहा है, न कि देश को बदनाम करने के लिए. वे ऑपरेशन बंगाल करने की बात कर रहे हैं. मैं उन्हें खुली चुनौती देती हूं अगर हिम्मत है तो कल ही चुनाव की तारीख का ऐलान करें.’

https://twitter.com/VistaarNews/status/1928044236227608664

उन्होंने आगे कहा- ‘PM मोदी ने बंगाल की महिलाओं का अपमान किया है. हम सबका सम्मान करते हैं, लेकिन अपने आत्मसम्मान की कीमत पर नहीं. अगर आप ‘ऑपरेशन बंगाल’ करना चाहते हैं, तो कल ही चुनाव की तारीख घोषित कीजिए. हम तैयार हैं. बंगाल तैयार है.’

‘ऑपरेशन बंगाल करने की बात’

CM ममता बनर्जी ने आगे PM मोदी को लेकर कहा- ‘आप इतने बड़े नेता हैं कि जैसे ही अमेरिका कुछ कहता है, आप चुप हो जाते हैं. PM मोदी ने आज जो कहा उससे हम हैरान हैं. प्रधानमंत्री की यह बात सुनकर बहुत दुख होता है, जबकि हमारा विपक्षी दल दुनिया में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है. वे देश और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए साहसिक निर्णय ले रहे हैं. हम हमेशा अपने देश की रक्षा करेंगे क्योंकि यह हमारी मातृभूमि है. लेकिन क्या यह सही समय है जब PM मोदी और उनकी मौजूदगी में उनके नेता ऑपरेशन सिंदूर की तरह ऑपरेशन बंगाल करने की बात कह रहे हैं.’

ये भी पढ़ें- जब जनता ने राजा को दिखाया ठेंगा! ऐसे भारत का 22वां राज्य बना सिक्किम, अब भी TAX नहीं वसूलती है सरकार

PM मोदी को दी लाइव डिबेट की चुनौती

CM ममता बनर्जी ने आगे कहा- ‘पहलगाम हमले के दोषी कहां हैं? क्या उन्हें पकड़ा गया? नहीं… लेकिन आप बंगाल को बदनाम कर रहे हैं. आज जब हमारी पार्टी के सांसद अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का बचाव कर रहे हैं, तो PM हमारे राज्य को बदनाम करने के लिए बंगाल आते हैं. PM मोदी ने प्रचार के लिए गलत वक्त चुना है.’ साथ ही उन्होंने PM मोदी को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो आओ उनके साथ लाइव टीवी डिबेट में बैठो. चाहो तो टेलीप्रॉम्प्टर भी साथ लाना. साथ ही उन्होंने संदेशखाली और मुर्शिदाबाद हिंसा को BJP का प्रीप्लांड प्लान भी बताया.

मनोहरलाल धाकड़ के मुद्दे पर साधा निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान CM ममता बनर्जी ने मध्य प्रदेश के BJP नेता मनोहरलाल धाकड़ का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा- ‘मध्य प्रदेश में जो हुआ, क्या आपको उस पर शर्म नहीं आती? मानो सड़क पर अश्लील वीडियो चल रही हो. जिस पार्टी के नेताओं में महिलाओं के लिए बुनियादी सम्मान भी नहीं है, तो पीएम को ऐसी बड़ी बातें नहीं करनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें-अच्छा तो इसलिए भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट ले रहे थे ट्रंप, सामने आ गई सच्चाई, अमेरिकी कोर्ट ने कर दिया बेनकाब!

बंगाल कभी भी BJP को वोट नहीं देगा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान CM ममता बनर्जी ने कहा- ‘बंगाल की संस्कृति टैगोर, स्वामी विवेकानंद, गांधी जी की है. आप उनका सम्मान भी नहीं करते. अब आप गांधी जी का नाम भी मिटा देना चाहते हैं. सभी परियोजनाओं का नाम आपके नाम पर रखा जा रहा है. इसकी क्या वजह है? आप हर जगह केवल अपना नाम चाहते हैं. बंगाल कभी भी BJP को वोट नहीं देगा.’

Exit mobile version