CM Mohan Yadav on Yadav Vote Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले बयानबाजी की झड़ी लगी हुई है. सभी पार्टियों ने अपने दिग्गजों को राज्य में प्रचार के लिए लगा रखा है. इसी क्रम में भाजपा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भी प्रचार में मैदान में उतारा है. डॉ मोहन यादव देशभर के एकमात्र यादव मुख्यमंत्री चेहरा हैं. एसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी ने यादवों के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए उन्हें मैदान में उतारा है तो इसको लेकर उन्होंने इसे बेबुनियाद बात बताया.
‘हमारे यहां सभी समाजों को महत्व दिया जाता है’
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आजतक को दिए इंटरव्यू के दौरान बिहार में यादव वोट बैंक को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास से सरकार चलाते हैं. इसलिए बीजेपी में सभी समाजों को महत्व दिया जाता है. हमारे सभी सीएम अलग-अलग समाज से हैं. कोई मांझी तो कोई आदिवासी समाज से है. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को मौका दिया है. हमारे जैसे लोगों के परिवार में कोई विधायक, सांसद तक नहीं हुआ. मुख्यमंत्री तो सोच भी नहीं सकते थे. लेकिन बीजेपी में सभी को मौका मिलता है.’
‘ये दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं’
वहीं एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर भी जमकर हमला बोला. डॉ मोहन यादव ने कहा, ‘यह राहुल गांधी के दिमाग का दिवालियापन है. मुझे लगता है कि राहुल गांधी जो शब्द बोलते रहते हैं, उनको उसका मतलब भी नहीं पता है. मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि ये दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं. एक नेता प्रतिपक्ष की भाषा क्या होती है, ये राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी से सीखना चाहिए. राहुल गांधी को अटल जी के भाषण सुनने चाहिए.’
बिहार में 14 परसेंट से ज्यादा यादव वोटर्स
बिहार में जातिगत समीकरण बहुत बड़ा फैक्टर है. ऐसे में पार्टियां जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर उम्मीदवारों को मैदान में उतारती हैं. यहां यादवों को बड़ा वोट बैंक है. बिहार में 14 परसेंट से ज्यादा यादव वोटर हैं. यादव समाज को आरजेडी का बड़ा सपोर्टर माना जाता है. वहीं डॉ मोहन यादव देश में एक मात्र यादव मुख्यमंत्री हैं. जिन्हें बीजेपी ने बिहार में चुनाव प्रचार में उतारा है. बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का नाम भी शामिल है, जो बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बीमार हो रही भारत की मिट्टी, आने वाले दिनों में खाली हो सकती है अनाज की थाली, इस रिसर्च में बड़ा खुलासा!
