CM Mohan Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में द्वितीय चरण के मतदान के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं. ऐसे में सारे दिग्गज इन दिनों बिहार में ही अपना दमखम दिखा रहे हैं. रणनीति के साथ चुनाव-प्रचार में लगे हुए हैं लेकिन इस दौरान आज शनिवार को राहुल गांधी का बिहार दौरे पर नहीं बल्कि मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. जिसको लेकर सीएम मोहन यादव ने उन पर बड़ा हमला बोला है.
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए गए सीएम मोहन यादव ने कहा कि बड़े ही दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ेगा, पप्पू को समझ ही नहीं आता कि चुनाव होता कैसे है. उनको जहां चुनाव होता है वहां होना चाहिए तो वे छुट्टी बिताने हमारे मध्यप्रदेश के पचमढ़ी गए हुए हैं. ऐसा कभी होता है क्या?
"घोड़ी तैयार, बैंड तैयार, बारात तैयार और दूल्हा भाग जाए."- मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव #MadhyaPradesh #Congress #RahulGandhi #MohanYadav #News #VistaarNews pic.twitter.com/zvwwBMCK2Z
— Vistaar News (@VistaarNews) November 8, 2025
बाराती तैयार और दूल्हा भाग जाए: CM मोहन यादव
बता दें, सीएम मोहन यादव बिहार के बांका जिले की बेलहर विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी मनोज यादव की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. वहां उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा-घोड़ी तैयार, बैंड तैयार, बाराती तैयार और दूल्हा भाग जाए. ये तो सिर्फ कांग्रेसी ही कर सकते हैं. बाद में कहेंगे, हमारा ये हो गया, हमारा ये हो गया. अरे तुम्हारे तो कर्म ही ऐसे हैं. तुमको चुनाव को चुनाव जैसे लेना चाहिए. मैं मध्य प्रदेश से आता हूं, हमारी पार्टी के नेता और नीतीश कुमार सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
राहुल गांधी के एमपी दौरे को लेकर कसा तंज
दरअसल, पचमढ़ी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष को प्रशिक्षण देने के लिए शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें आज शनिवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं. बिहार में चुनाव है और इस बीच राहुल गांधी का एमपी दौरा है. जिसको लेकर सीएम मोहन यादव ने तंज कसा है.
