Vistaar NEWS

‘काहे भाग रही हो? सुनो, रुको, जानोगी तभी तो…’, जनसभा से जाने लगीं महिलाएं तो बोल पड़े CM नीतीश कुमार

CM Nitish Kumar

जनसभा छोड़कर जाने वाली महिलाओं से क्या बोले सीएम नीतीश कुमार?

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिवान जिले में सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सभा से कुछ महिलाएं उठकर जाने लगीं तो नीतीश कुमार ने कहा कि इधर-उधर कहां जा रही हो, रुको. अब नीतीश कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

क्या बोले सीएम नीतीश कुमार?

CM नीतीश कुमार ने जनसभा से महिलाओं के जाने पर कहा, “काहे भाग रही हो? सुनो, रुको, बैठो. योजनाओं के बारे में जानोगी तभी तो बोलोगी. इधर-उधर क्यों जा रही हो?”

समृद्धि यात्रा के तहत सीवान में की जनसभा

सीएम नीतीश कुमार इन दिनों समृद्धि यात्रा के तहत हर जिले में अपनी सभाएं कर रहे हैं. सीवान में सीएम नीतीश कुमार ने जिला स्तरीय बैठक में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और विकास कार्यों की गति बढ़ाने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने जीविका दीदियों एवं स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की. इसके साथ ही आगे के विकास का रोडमैप तैयार किया.

इन योजनाओं से होगा कायापलट

सीवान में जनसभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विकास को नई ऊंचाई देते हुए जिन 4.13 लाख महिलाओं को 10-10 हजार दिए जा चुके, उन्हें आगे 2 लाख तक की सहायता देकर सफल उद्यमी बनाया जायेगा. 1000 से अधिक दूध उत्पादन समितियां बनेंगी. सदर अस्पताल को अति विशिष्ट अस्पताल बनाया जायेगा. स्पोर्ट्स का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा. ऐसी कई योजनाओं के जरिए सीवान का कायापलट होगा.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर सजा पूरी होने से पहले जेल से क्यों छोड़े जाते हैं कैदी? जानिए इसके पीछे की वजह

इससे पहले भी कर चुके हैं बयानबाजी

बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है. जब सीएम नीतीश कुमार ने बयानबाजी की है. इससे पहले भी वह कई बार इन्हीं वजहों से चर्चा पर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मंच से एक महिला का हिजाब हटा दिया था, जिसको लेकर खूब विवाद हुआ. अभी यह विवाद थमा नहीं कि एक और वीडियो सामने आ गया.

Exit mobile version