Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमला होने के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी वीजा को रद्द करने का आदेश दिया है. इस आदेश के सामने आने के बाद से ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक्शन मोड में आ गई है. यूपी में अब तक 1800 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान हुई है. यूपी पुलिस ने प्रदेश में 1800 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी का खुलासा किया है.
केंद्र के निर्देश पर यूपी पुलिस एक्शन में आ गई है. अब प्रदेश में मौजूद पाकिस्तानी लोगों के वीजा रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
बरेली, रामपुर, बुलंदशहर और वाराणसी जैसे जिलों में पाक नागरिकों की पहचान की जा चुकी है. इसे लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि राज्य के सभी जिलों को निर्देश जा कर दिए गए हैं. जिला पुलिस प्रमुख इस मामले में सतर्कता से कार्रवाई कर रहे हैं.
यूपी के इन शहरों में इतने पाकिस्तानी
मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बरेली में 35, रामपुर में 30, बुलंदशहर में 18 और वाराणसी में 10 पाकिस्तानी नागरिकों की पुष्टि हुई है. ये सभी लोग विभिन्न तरह के वीजा पर भारत में रह रहे थे. लेकिन अब इनकी गतिविधियों और दस्तावेजों की दोबारा जांच की जा रही है. वीजा नियमों के उल्लंघन की स्थिति में इन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद बड़ा एक्शन, लश्कर आतंकी आसिफ शेख का उड़ाया घर, आदिल के घर पर चला बुलडोजर
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाएं हैं. जिसमें से एक है दोनों देशों के बीच साझा छह नदियों के जल के बंटवारे का प्रबंधन है. समझौता का रद्द होना पाकिस्तान की अर्थवयवस्था को बदहाल कर सकता है. इसके साथ भी भारत ने अटारी चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. जिन पाकिस्तानी नागरिकों ने अटारी सीमा से भारत में प्रवेश किया है उन्हें 1 मई, 2025 तक लौट जाने को कहा गया है.
