Yogi Adityanath Meet PM Modi: दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की है. मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच हुई मुलाकात से यूपी की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. माना जा रहा है कि मीटिंग के दौरान 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया गया. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन और जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे.
Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri @myogiadityanath, met Prime Minister @narendramodi.@CMOfficeUP pic.twitter.com/N0CuzsTSXo
— PMO India (@PMOIndia) January 5, 2026
सीएम योगी करीब 45 मिनट तक पीएम मोदी के साथ चर्चा की. इस मुलाकात की राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर की रेप्लिका भेंट की, जो गुलाबी मीनाकारी कल से बनाई गई है. भेंट की गई रेप्लिका पूरी चांदी की बनी हुई है. इसकी फोटो खुद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया है.
यूपी के दोनों डिप्टी सीएम भी दिल्ली में मौजूद
चर्चा है कि यूपी के सीएम की ये मुलाकात मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार और प्रदेश संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति जैसे मुद्दों को लेकर रही. इसके अलावा प्रदेश के विकास को लेकर योजनाओं पर भी चर्चा हुई. इन दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा उनके दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी दिल्ली में ही हैं.
ये भी पढ़ेंः सोना-चांदी में बंपर उछाल, ट्रंप के एक्शन का दिखा असर! Silver 13000 तो Gold कितना हुआ महंगा? जानें
6 नए चेहरों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
बता दें, यूपी मंत्रिमंडल में वर्तमान में 54 मंत्री हैं. जबकि यूपी में अधिकतम 60 मंत्री बनाए जा सकते हैं. ऐसे में 6 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. वहीं कुछ मंत्रियों को संगठन में भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा मंत्रिमंडल में जातिगत समीकरण को भी साधने का प्रयास किया जाएगा. फिलहाल, किन चेहरों को नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
