CM Yogi Ravi Kishan Remark: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन की चुटकी ली है. सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर पहुंचे थे. यहां इन्होंने बुक फेयर का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने रवि किशन से उनकी डिग्री को लेकर मजाक किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
‘आप जौनपुर के किस कैंब्रिज से पढ़े हैं, मैं नहीं जानता हूं’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से संबोधन के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा, ‘रवि किशन मुझसे कह रहे थे कि जब वे कैंब्रिज में पढ़ते थे. जब मैंने उनसे पूछा कि क्या आपने कैंब्रिज से डिग्री ली है. फिर उन्होंने जवाब दिया कि नहीं मैं तो सिर्फ 12वीं पास हूं. इसके बाद मैंने रवि किशन से कहा कि आप जौनपुर की किस यूनिवर्सिटी से पढ़ें हैं, ये तो मैं नहीं जानता हूं लेकिन यहां के बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम जरूर करवा दीजिए.’
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित गोरखपुर पुस्तक महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में… https://t.co/YjQd8mY7Bp
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 1, 2025
‘मैं एक दिन में 100 किताबें पढ़ लेता था’
मुख्यमंत्री योगी ने आगे अपनी और रवि किशन के बीच हुई बातों का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘रवि किशन ने मुझसे कहा था कि वे एक दिन में 100 पुस्तकें पढ़ लेते थे. फिर मैंने उनसे(रवि किशन) से कहा कि मतलब आप पढ़ते ही नहीं थे. लेकिन आज उन्होंने सभी को किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया है.’
‘गोरखपुर विश्वविद्यालय में पुस्तक मेले का आयोजन’
गोरखपुर में दीनदयाल विश्वविद्यालय में शनिवार को पुस्तक मेले का आयोजन किया गया. यह पुस्तक मेला एक नवंबर से 9 नवंबर तक चलेगा. इसका आयोजन DDU(दीनदयाल विश्वविद्यालय) और नेशनल बुक ट्रस्ट(NBT) ने मिलकर किया है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अच्छी पुस्तकें व्यक्ति की सच्ची मार्गदर्शक होती है. जब नागरिक पढ़ता है तभी देश प्रगति करता है. डबल इंजन की सरकार हर ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी बना रही है.
ये भी पढे़ं: ब्राह्मण मंत्री का चुनावी ‘डेब्यू’, सामने 5 बार के पहलवान…इस बार किस करवट लेगी सिवान की सियासत?
