CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर में अपने भाषण के दौरान कहा कि अब यह नाम बदलना चाहिए. राज्य सरकार मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलकर “कबीरधाम” करने का प्रस्ताव लाएगी. ताकि संत कबीर से जुड़े इलाके को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से पहचान मिल सके.
दरअसल, सीएम ‘स्मृति महोत्सव मेला 2025’ कार्यक्रम को लेकर लखीमपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. यहां उन्होंने कई गांवों के नाम बदलने की बात कह डाली. उन्होंने कहा कि हमें यह जानकर हैरानी हुई कि गांव का नाम मुस्तफाबाद रखा गया, जबकि वहां कोई मुस्लिम आबादी नहीं है. फिर मैनें कहा कि अब इस गांव का नाम कबीरधाम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नाम को बदलने के लिए औपचारिक रूप से प्रस्ताव की मांग करेगी और जरूरी प्रशासनिक कदम उठाएगी.
ये भी पढ़ें: ‘पाकिस्तानी सीरियलों की वजह से बढ़ रहे तलाक के मामले’, देवबंद के मौलाना का बड़ा दावा, कहा- दूर रहें मुस्लिम महिलाएं
सीएम ने कहा कि इसके लिए हम जल्द ही प्रस्ताव लाएंगे और आगे बढ़ाएंगे. क्योंकि यह संत कबीर की विरासत से जुड़ा है. उनको सम्मान वापस दिलाया जाएगा.
फिर से बसा रही हमारी सरकार
उन्होंने कहा कि जो लोग पहले राज करते थे, उन्होंने अयोध्या, प्रयागराज, कबीरधाम का नाम बदल दिया था. अयोध्या का नाम बदलकर फैजाबाद, प्रयागराज का इलाहाबाद और कबीरधाम का मुस्तफाबाद कर दिया था, जिसे हमारी सरकार फिर से पुराने नाम को अस्तित्व में लाएगी. अयोध्या, प्रयागराज और कबीरधाम को फिर से बसा रही है.
हमने कहा कि अब यह नाम बदलना चाहिए,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 27, 2025
मुस्तफाबाद नहीं, कबीरधाम इसका नाम रख दो… pic.twitter.com/aXeU61Mde6
धार्मिक स्थलों का हो रहा विकास
सीएम ने कहा कि “डबल-इंजन सरकार” राज्य में सभी धार्मिक स्थलों का विकास करने के लिए प्रयास कर रही है. हर तीर्थस्थल को सुंदर बनाया जाएगा. वहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अतिथि गृह और रहने के लिये विश्रामालय की भी व्यवस्था की जाएगी. हम आस्था की हर बड़ी जगह को फिर से जिंदा करने का प्रयास कर रहे हैं. चाहे वह काशी हो, अयोध्या हो, मथुरा-वृंदावन हो, कुशीनगर हो, नैमिषारण्य हो, बरसाना हो, गोकुल हो या गोवर्धन हो.
