Vistaar NEWS

CM Yogi ने घुसपैठियों-रोहिंग्याओं और अवैध लाउडस्‍पीकर को लेकर अपनाया सख्‍त रवैया, जारी किए निर्देश

CM Yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

CM Yogi: केंद्र की भाजपा सरकार देश में घुसपैठियों, रोहिंग्याओं को भारत से निकालने की बात अक्सर करते रहते हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर उन्हें उनके देश भेजने की बात उत्तर प्रदेश के सीएम योगी भी करते हैं. अब इसी बीच सीएम योगी ने घुसपैठियों, रोहिंग्याओं को लेकर सख्त रुख अपनाया है. सीएम योगी ने इसे लेकर अफसरों को निर्देश भी जारी कर दिया है.

लाउडस्पीकर की आवाज नहीं आनी चाहिए- सीएम योगी

गुरुवार, 20 फरवरी की शाम सीएम योगी ने कानून-व्यवस्था को लेकर अफसरों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग की. इस दौरान योगी ने अफसरों से कहा है कि अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों, रोहिंग्याओं को चिह्नित करें. देश-प्रदेश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही योगी ने कहा कि कई क्षेत्रों से धर्मस्थलों से अवैध लाउडस्पीकर बजाए जाने की शिकायतें मिल रही हैं. इन पर तत्काल कार्रवाई की जाए. धर्मस्थल परिसर से बाहर लाउडस्पीकर की आवाज नहीं आनी चाहिए. यदि ऐसा होता है तो नोटिस दें. निर्देश नहीं मानने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए.

इसके साथ ही सीएम ने महाकुंभ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान होगा. ट्रैफिक, रूट प्लान सभी चीजों की कार्ययोजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. वाहन सड़क पर खड़े न रहें, मूवमेंट चलता रहे. श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए कम से कम पैदल चलना पड़े ऐसा प्लान बनाया जाए.

यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal और Dhanashree का हुआ तलाक, कोर्ट के सामने बताई अलग होने की वजह

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे पहले है. इसलिए उन्हें सुरक्षित क्षेत्र में ही स्नान करवाया जाए. इसे भी सुनिश्चित किया जाए. महाशिवरात्रि के अवसर पर वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए 15 से 25 लाख श्रद्धालुओं का आगमन संभावित है. प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

योगी ने आगे मार्च में आने वाली सभी पर्व को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया. 14 मार्च को शुक्रवार का दिन है, अतः विशेष सतर्कता रखनी होगी. धार्मिक परंपरा को सम्मान दें, लेकिन अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी.

Exit mobile version