Vistaar NEWS

‘जैसा नाम वैसा काम…’, रघुनाथपुर में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर CM योगी का निशाना, RJD पर जमकर बरसे

CM Yogi attacks Osama in Raghunathpur targets RJD in Bihar rally

सीएम योगी आदित्यनाथ

Bihar Election 2025: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बुधवार को सीवान जिले के रघुनाथपुर विधानसभा में पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने शहीबुद्दीन के बेटे राजद प्रत्याशी ओसामा का बिना नाम लिए हुए कहा ‘जैसा नाम वैसा काम’.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मुझे तो बहुत आश्चर्य हुआ कि रघुनाथपुर में RJD ने यहां से जो प्रत्याशी दिया है, वो अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए इस क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया में कुख्यात रहा है. जैसा नाम वैसा काम. हमने उत्तर प्रदेश में एक बात कही कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस है. RJD और उनके लोग आज भी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान राम के मंदिर का विरोध कर रहे हैं’.

शांति और ज्ञान की धरती है बिहार

उन्होंने कहा कि बिहार की धरती शांति और ज्ञान की धरती है. यहां का गौरवशाली इतिहास नालंदा विश्वविद्यालय और भगवान महावीर जैन से है. यहां की धरती ने तो कर्पुरी ठाकुर, डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद और जगजीवन राम जैसों को जन्म दिया है. आखिर वो कौन लोग हैं जिन्होंने बिहार के लोगों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया.

500 साल के कलंक को मिटाया

RJD ने तो सीतामढ़ी और उसके आसपास के क्षेत्र में मां जानकी के भव्य मंदिर निर्मांण और उसके कोरिडोर निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं. उनको बताना चाहिए कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने से पहले यूपी में डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या में राजर्षि दशरथ जी के नाम मेडिकल कालेज का पहले किया, महर्षि बाल्मीकि के नाम पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण किया. फिर 500 साल के कलंक को मिटाते हुए भगवान राम के भव्य मंदिर के मार्ग को प्रशस्त किया.

ये भी पढ़ेंः ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में जिस राफेल ने पाक को किया था धुआं-धुआं, उसी फाइटर जेट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भरी उड़ान

उन्होंने कहा कि आरजेडी ने तो राम मंदिर के रथ को रोकने का प्रयास किया था. कांग्रेस तो कहती थी कि राम हैं ही नहीं. इनके सहयोगी दल सपा यूपी में रामभक्तों पर गोली चलाती थी. आज एनडीए के जितने भी सहयोगी दल हैं उन्होंने मिलकर तय किया है कि बिहार को जंगलराज से बचाना है.

Exit mobile version