Pahalgam Terror Attack: मंगलवार हो हुए पहलगाम आतंकी हमले में कानपूर के व्यापारी शुभम द्विवेदी की मौत हो गई है. उनका शव कानपूर पहुंच गया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपूर पहुंचे. वे शुभम के घर उनके परिवार से मिलने गए. यहां वो शुभम की पत्नी से मिले. उन्होंने शुभम द्विवेदी के परिजनों से भी मुलाकात की. शुभम की पत्नी ने सीएम योगी से रो-रो कर 22 अप्रैल के दिन की पूरी घटना बताई. पत्नी ऐशन्या ने सीएम योगी से कहा कि उन्होंने बस हमसे हमारा धरम पूछा और जवाब सुनते ही गोली मार दी.
हिंदू होने के कारण मारी गोली
सीएम योगी से शुभम के पिता ने भी बात की. उन्होंने योगी से बदला लेने की गुहार लगाई है. कानपूर में शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलने पहुंचे सीएम योगी ने परिवार से बात की. इस दौरान शुभम की पत्नी जिसके सामने आतंकियों ने उसके पति को गोली मारी थी उससे भी योगी ने मुलाकात की. ऐशन्या ने सीएम से कहा- ‘वो बन्दुक लिए थे, उन्होंने हमसे पूछा कि हम हिंदू हैं या मुस्लमान? हमने उनसे पूछा ये क्या पूछ रहे हैं.. तो उन्होंने हमसे कलमा पढ़ने को कहा… हम हस्ते हुए उनसे बोले सर ये क्या बोल रहे हैं. उन्होंने दुबारा सवाल पूछा हमने जैसे ही हिन्दू बोला उन्होंने शुभम को गोली मार दी.’ ये कहने के बाद ऐशन्या फूट-फूटकर रोने लगी.
सीएम योगी ने पहलगाम आतंकी हमले में मरे गए शुभम के पिता से भी मुलताक की. शुभम के बिलखते पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि दो टके के आतंकवादी भारत सरकार को चुनौती देकर चले गए. मेरी बहू से कहा कि मोदी को बता देना, इसलिए तुम्हें नहीं मार रहा हूं. सरकार को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए कि आतंकी सात पुश्तों तक किसी को मारना भूल जाएं. उन्होंने सरकार से बदला लेने की गुहार लगाई है. शुभम के पिता संजय ने अपील करते हुए कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Indus Waters Treaty: भारत ने रोका सिंधु जल समझौता… जानें पानी के लिए कैसे तरस जाएगा पाकिस्तान
‘धर्म पूछ करके हिंदू बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा’- सीएम योगी
इधर, शुभम के परिजनों से मिलने के बाद CM योगी ने कहा- ’22 अप्रैल को पहलगाम कश्मीर के अंदर पर्यटकों के साथ जो आंतकी हमला हुआ है, कानपुर के एक परिवार का एक नौजवान आतंकी हमले का शिकार हुआ है. शुभम द्विवेदी दो महीने पहले ही जिसकी शादी संपन्न हुई थी. यहां पहलगाम का आंतकी हमला यह क्रूर, वीभत्स, कायराना हरकत हैं. देश और दुनिया की हर सभ्य समाज ने इस घटना की निंदा की है. यह घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांस ले रहा है. निर्दोष पर्यटकों पर हमला जाति और धर्म पूछ करके हिंदू बहन-बेटियों के सामने उनका सिंदूर उजाड़ा जाए. यह कोई भी सभ्य समाज स्वीकार कतई स्वीकार नहीं कर सकता है.’
