CM Yogi on burqa: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बिहार में चुनावी रैली के लिए पार्टियां दूसरे प्रदेशों से भी नेताओं को बुला रही है. इसी कड़ी में भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के सहरसा और दानापुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने आरोप लगाया कि बुर्के के जरिए आरजेडी और कांग्रेस बिहार में फर्जी वोट डलवाना चाहती है.
‘ये विकास बनाम बुर्के की शरारत है’
सीएम योगी ने दानापुर में महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, ‘एनडीए की सरकार में आज जब बिहार को पहचान मिल रही है. तो यहां की पहचान को धूमिल करने के लिए कांग्रेस और आरजेडी ने एक शिगूफा छोड़ा है. इनको विकास नहीं अब बुर्का चाहिए. जिससे फर्जी वोट डालकर यहां के गरीब और दलितों के हकों पर फिर से डकैती डाल सकें. बिहार के चुनाव में विकास की बात नहीं कर रहे हैं. इनको बुर्का चाहिए. ये फर्जी वोट डलवाएंगे, लेकिन चेहरा नहीं दिखाएंगे. तीर्थ यात्रा पर विदेश जाएंगे. एयरपोर्ट पर चेहरा दिखाएंगे लेकिन बिहार में वोटिंग होगी तो कहेंगे कि नहीं बुर्का नहीं हटाएंगे. कांग्रेस और आरजेडी फर्जी वोट डलवाने की साजिश करेंगे. लेकिन इस बार इनकी इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे.’
कांग्रेस और RJD ने एक शिगूफा छोड़ा है- विकास नहीं, बुर्का चाहिए… pic.twitter.com/VZL6jc9nPh
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 16, 2025
‘बिहार को पुराने लालटेन युग में कोई नहीं ले जा पाएगा’
सहरसा में रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा, ‘जिस बिहार ने कभी देश को नेतृत्व दिया हो, जिस बिहार में पाटलिपुत्र भारत की राजधानी के रूप में देश को स्वर्ण युग में ले जाने का काम किया था. उस बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के समय पहचान का मोहताज हो गया था. जब बिहार को एनडीए की सरकार मिली. इसलिए आज हम आए हैं आप लोगों से कहने के लिए एनडीए की डबल इंजन की सरकार बिहार को डबल स्पीड से ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. अब कोई भी बिहार को पुराने लालटेन युग में लेकर नहीं जाएगा. अब अब तो LED की दूधिया लाइट में नीतीश जी बिहार को लेकर आगे बढ़ चुके हैं. अब बिहार के विकास को कोई बाधित नहीं कर सकता.’
ये भी पढे़ं: बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM मोदी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल, पवन सिंह भी करेंगे प्रचार
