UP News: गोरखपुर में बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले के ऊपर बना घर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान इस मुद्दे पर चुटकी लेते हुए कहा कि जल निकासी के रास्ते पर निर्माण नहीं करना चाहिए, क्योंकि ‘मशीन सब पकड़ लेती है.’ सीएम ने गोरखपुर की स्वच्छता और तकनीकी प्रगति की तारीफ करते हुए यह भी जोड़ा कि अब सीसीटीवी और आधुनिक तकनीक से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
नाले पर निर्माण की बात
सीएम योगी ने गोरखपुर में एक स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान कहा कि जल निकासी के रास्ते पर कोई निर्माण नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे बाढ़ जैसी समस्याएं हो सकती हैं. उन्होंने मजाकिया लहजे में रवि किशन का जिक्र करते हुए कहा- ‘रामगढ़ ताल के पास रवि किशन ने नाले के ऊपर घर बना लिया है. लेकिन अब मशीन सब पकड़ लेती है.’ योगी ने यह भी सुझाव दिया कि अवैध निर्माण को हटा लिया जाए, वरना समतलीकरण की कार्रवाई हो सकती है.
"बड़े नाले को बनाना होता है तो उस नाले में पहले से लोग बसे होते हैं.. जैसे रामगढ़ ताल में रवि किशन ने नाले के ऊपर घर बनाया हुआ है.."
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) July 24, 2025
महाराज जी ने बात तो हंसी में कही है लेकिन इसका संदेश थोड़ा सख्त है.. रवि किशन जी की जगह कोई और होता तो अब तक बुलडोजर चल गया होता..
लेकिन रवि किशन… pic.twitter.com/rsHemjhFwA
पहले भी चुटकी ले चुके हैं सीएम
यह पहली बार नहीं है जब सीएम योगी ने रवि किशन पर मजाकिया टिप्पणी की हो. गोरखपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में योगी अक्सर रवि किशन के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में चुटकी लेते नजर आए हैं. मई 2025 में अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर के उद्घाटन के दौरान योगी ने रवि किशन के घर को ‘शीशमहल’ कहकर मजाक किया था. वहीं, जनवरी 2025 में रवि किशन के एक भाषण पर योगी इतना हंसे कि उन्होंने सिर झुकाकर माथे पर हाथ रख लिया था. इससे पहले दिसंबर 2023 में एक कार्यक्रम में योगी ने मजाक में पूछा था कि रवि किशन ने मोमोज खाकर पैसे दिए थे या नहीं.
गोरखपुर में स्वच्छता पर जोर
सीएम योगी ने कार्यक्रम में गोरखपुर की स्वच्छता उपलब्धियों की सराहना की. गोरखपुर ने राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में चौथा स्थान हासिल किया है. योगी ने कहा कि अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेंटर, सेंसर तकनीक और आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम जैसे नवाचारों ने शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया है. उन्होंने नागरिकों से सड़कों पर कचरा न फेंकने और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की.
यह भी पढ़ें: मनमुटाव, अपमान, फिर विदाई…यूं ही नहीं धनखड़ साहब ने दिया इस्तीफा, पर्दे के पीछे की ये है कहानी!
रवि किशन की प्रतिक्रिया
खबरों के मुताबिक, रवि किशन ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. हालांकि, पिछले मौकों पर वे सीएम योगी की चुटकियों का जवाब हल्के-फुल्के अंदाज में देते रहे हैं.
