SharmaJi’s Tea Shop In Lucknow: लखनऊ के शर्मा जी की चाय की दुकान के बन मक्खन में काकरोच मिला है. ग्राहक ने बन मक्खन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर FSDA (Food Safety and Drug Administration) ने छापा मारकर सैंपल कलेक्ट किए हैं और टीम मामले में जांच कर रही है.
लखनऊ के मशहूर शर्मा चाय का
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) June 12, 2025
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल
हो रहा है #Sharmatea pic.twitter.com/OMgi34Be2h
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला लखनऊ के हजरतगंज स्थित मशहूर शर्मा जी की चाय की दुकान का है. यहां बुधवार को एक ग्राहक को बन मक्खन में एक काकरोच मिला था. जिसका वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में युवक ने कहा- हम लोग शर्मा जी की चाय की दुकान पर आए हैं. हम लोग यहां चाय पीने आए थे. हमने यहां बन मक्खन खरीदा. इसमें मरा हुआ काकरोच मिला है.
वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार को FSDA की टीम ने दुकान पर छापेमारी की.
बन देने वाली बेकरी पर भी मारा छापा
शर्मा जी की चाय की दुकान के बन में कॉकरोच के वीडियो की सूचना पाकर FSDA की टीम ने दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान दुकान संचालक ने बताया कि यहां पर बरौनी खंदक स्थित सिद्दीक आजम की न्यू आशियाना बेकर्स से बन आता है. इसके बाद टीम ने बेकर्स की दुकान पर भी छापेमारी की. फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी विवादों में रह चुके हैं दुकान के मालिक ओमप्रकाश शर्मा
शर्मा जी चाय की दुकान के मालिक ओम प्रकाश शर्मा इसके पहले भी विवादों में रह चुके हैं. कुछ दिनों पहले शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने कहा था, ‘हमारे लिए मनुस्मृति संविधान से ऊपर है. हम पहले मनुस्मृति को मानते हैं उसके बाद संविधान को मानते हैं.’ हालांकि हर तरफ विरोध के बाद ओम प्रकाश शर्मा ने माफी मांग ली थी.
