Vistaar NEWS

IND-PAK Tension: ‘S-400 डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित…’, कर्नल कुरैशी ने पाक के झूठे दावों को किया खारिज

Fake News

कर्नल कुरैशी ने पाक के झूठे दावों को किया खारिज

IND-PAK Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है. शुक्रवार, 9-10 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान ने अंधेरे की आड़ में भारत पर फिर से ड्रोन और मिसाइल दागी. जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पकिस्तान के दौरन और मिसाइलों को भारत की सरजमीन पर टकराने से पहले ही मार गिराया है.

‘S-400 डिफेंस सिस्टम सुरक्षित’- कर्नल कुरैशी

भारत और पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई पर विदेश और रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेस की. इसमें कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत पर मिसाइल अटैक कर रहा है. उसने हाईस्पीड मिसाइल छोड़कर उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज एयरबेस में हमला किया. जिसमें हमें काफी नुकसान पहुंचा है.

सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही थी की पाकिस्तान ने भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नुकसान पहुंचाया है. इन खबरों को कर्नल कुरैशी ने खारिज करते हुए कहा कि पाकिस्तान वायुसेना अड्डों पर अस्पताल और स्कूल को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है. जिसे भारत नाकाम कर रहा है. ब्रह्मोस फैसिलिटी और S-400 डिफेंस सिस्टम तबाह करने की खबर पूरी तरह झूठी है.

पाकिस्तान गलत सूचना चला रहा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहीं. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा- ‘एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया… पाकिस्तान ने लगातार दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है, जिसमें भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरतगढ़ और सिरसा में एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा किया गया है… भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है.’

यह भी पढ़ें: IND-PAK Tension: ड्रोन हमलों को नाकाम कर भारत ने पाकिस्तान के 4 एयरबेसों पर मचाई तबाही, पाक के फतेह मिसाइल को भी मार गिराया

Exit mobile version