Vistaar NEWS

PM Modi के रोड शो में पहुंचा कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार, जुड़वा बहन बोलीं- हर किसी को ऐसा मौका नहीं मिलता…

Col Sofiya Qureshi's family

पीएम मोदी के रोड शो में पहुंचा कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार

PM Modi: सोमवार, 26 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर वडोदरा पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने एक भव्य रोड शो किया. इस रोड शो का नाम ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ रखा गया. यह रोड शो ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी का अपने गृह राज्य गुजरात का पहला दौरा है. इस दौरान भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने भी रोड शो में हिस्सा लिया.

सोफिया के परिवार वालों ने पीएम मोदी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके बाद वह देशभर में चर्चा में आईं थीं.

पीएम ने महिलाओं को नई ऊंचाइयां दी

बता दें की सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा हैं. शायना भी पीएम मोदी के रोड शो का हिस्सा रहीं. उन्होंने कहा- ‘पीएम मोदी से मिलकर हमें बहुत अच्छा लगा. उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया है. सोफिया मेरी जुड़वां बहन है. जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है, तो यह न केवल मुझे बल्कि पूरे देश को प्रेरित करता है. अब वह सिर्फ मेरी बहन नहीं, बल्कि पूरे देश की बहन है. पीएम मोदी ने महिलाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.’

भारत की औरतें मर्दों से कम नहीं

इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा करने के लिए सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी भी मौजूद रहे. संजय ने कहा- ‘यह पहली बार था जब हमने पीएम मोदी को सामने से देखा. यह हमारे लिए गर्व का क्षण था. हमारी सेना और भारत सरकार का धन्यवाद, जिन्होंने मेरी बहन को यह मौका दिया. औरतों के साथ जो गलत हुआ, उसका बदला एक औरत ने लिया, इससे बेहतर क्या हो सकता है? दुश्मनों को बता दिया कि हमारी औरतें किसी भी मर्दों से कम नहीं है.’

सोफिया कुरैशी देश की बेटी

इस दौरान कर्नल सोफिया की मां और पिता भी रहे. पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने कहा- ‘पीएम मोदी से मिलकर बहुत खुशी हुई. ऑपरेशन सिंदूर बहुत पहले हो जाना चाहिए था.’ वहीं, मां हलीमा कुरैशी ने भावुक होते हुए कहा- ‘सोफिया सिर्फ हमारी बेटी नहीं, बल्कि देश की बेटी है. पीएम से मिलना अविस्मरणीय पल था.’

यह भी पढ़ें: ‘नहीं चाहिए छोड़ी हुई सीटें…’, इमरान मसूद के बयान से सपा-कांग्रेस गठबंधन की गांठ पड़ेगी ढीली?

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित रहा रोड शो

बता दें कि पीएम मोदी का रोड शो वडोदरा हवाई अड्डे से वायुसेना स्टेशन तक लगभग एक किलोमीटर लंबा था. इस रोड शो में हजारों लोग सड़कों पर उमड़े, जिन्होंने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए. रोड शो में महिलाओं ने लाल साड़ियां पहनकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रतीक के रूप में हिस्सा लिया और पीएम पर फूलों की वर्षा की.

पीएम मोदी ने भी रोड शो में आए लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान पीएम ने 82,950 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.

Exit mobile version