Vistaar NEWS

PM Modi AI Video: ‘PM मोदी की मां के AI वाला वीडियो सोशल मीडिया से हटाएं’, पटना हाई कोर्ट का कांग्रेस को आदेश

PM Modi AI Video

एआई वीडियो

PM Modi AI Video: बिहार में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पटना हाई कोर्ट ने कांग्रेस को पीएम मोदी और उनकी मां का एआई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक एआई वीडियो शेयर किया था जिसमें प्रधानमंत्री सोते हुए दिखाए गए थे और सपने में उनकी मां आकर उन्हें डांट रही थीं.

ये भी पढे़ं- PM मोदी और उनकी मां के AI वीडियो पर बवाल, भड़की बीजेपी, कहा- बेशर्मी से बाज नहीं आ रही कांग्रेस

वीडियो पर बीजेपी ने साधा था निशाना

पीएम मोदी के इस एआई वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान बताया था और इसकी कड़ी निंदा की थी. बीजेपी का कहना था कि कांग्रेस पार्टी एक बार फिर पीएम मोदी की मां का अपमान कर रही है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि अब वाली कांग्रेस गांधी वाली कांग्रेस नहीं रही है, यह अपशब्द और गालियों वाली कांग्रेस बन गई है.

उन्होंने आगे कहा था कि ऐसे वीडियो को बनाने में कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए. पीएम मोदी की मां, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उनका इस तरह अपमान कांग्रेस कर रही है. इस वीडियो पर कांग्रेस नेताओं को माफी मांगनी चाहिए.

पीएम मोदी की मां को लेकर पहले भी हुआ है विवाद

बिहार के दरभंगा में कांग्रेस और राजद द्वारा आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के समय भी पीएम मोदी की मां को लेकर कांग्रेस नेता ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. इसके बाद बीजेपी ने इसे पीएम मोदी की मां का अपमान बताया था. बीजेपी ने इसे कांग्रेस की ओछी मानसिकता का नमूना भी कहा था. मां के ऊपर इस तरह के अभद्र शब्दों पर पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस और राजद की रैली में मेरी मां को गालियां देना बहुत ही दर्दनाक और निराशाजनक है. उन्होंने कहा था कि मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी उनके प्रति इस प्रकार के शब्द अशोभनीय हैं.

Exit mobile version