Vistaar NEWS

‘थरूर ने लांघ दी लक्ष्मण रेखा…’, ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के ‘कवच’ बनने पर कांग्रेस ने सांसद को लगाई फटकार

Congress on Shashi Tharoor

शशि थरूर पर कांग्रेस का कड़ा रुख

Congress on Shashi Tharoor: कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के एक्शन की तारिफ कर रहे हैंं. पीएम मोदी के सुरक्षा कवच बने हुए हैं. थरूर के इस रवैये से कांग्रेस पार्टी खुश नहीं है. बुधवार को कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की बैठक हुई. जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति पर चर्चा हुई. इसी दौरान लोकसभा सांसद शशि थरूर के हाल ही में दिए गए बयानों पर कांग्रेस पार्टी ने अपनी नाराजगी जताई. पार्टी के एक बड़े नेता ने कहा कि इस बार शशि थरूर ने लक्ष्मण रेखा लांघ दी है.

थरूर पर कांग्रेस कर सकती है कार्रवाई

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से कांग्रेस सांसद शशि थरूर बारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और भारतीय सेना की तारीफ कर रहे हैं. थरूर का ये रुख कांग्रेस आलाकमान को पच नहीं रही है. थरूर के रवैये को लेकर पार्टी में रोष है. 14 मई को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की दिल्ली में बड़ी बैठक हुई. इस बैठक को लेकर पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान ने कई नेताओं को हिदायत दी है कि वे इस मुद्दे पर अपनी व्यक्तिगत राय व्यक्त करने से बचे और पार्टी का पक्ष रखें. कांग्रेस सूत्र ने बताया कांग्रेस आने वाले समय में शशि थरूर पर कार्रवाई कर सकती है.

कांग्रेस के वर्किंग कमिटी की बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, जयराम रमेश, सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और कई अन्य नेता शामिल थे.

कांग्रेस सांसद ने ट्रंप की आलोचना

थरूर ने 12 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर की घोषणा पर एक्स पर पोस्ट लिख डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की. इसके साथ ही किसी तीसरे देश द्वारा मध्यस्थता की बात को नकारा था. थरूर ने लिखा था- ‘ट्रंप के इंटरनेट मीडिया पर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम को लेकर किए गए पोस्ट पसंद करने लायक नहीं हैं. इनमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान को गलत तरीके से एक तराजू में तौलने की कोशिश की है, यह स्तब्ध करने वाला है. भारत आतंकी वारदातों का पीड़ित है और पाकिस्तान आतंकवाद का पोषण करने वाला देश है. पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, यह सच्चाई पूरा विश्व जानता है. वहां के नेता भी इस सच्चाई को स्वीकार करते हैं. इसके बावजूद ट्रंप ने इस तरह के पोस्ट किए.’

यह भी पढ़ें: ‘मंत्री की भाषा गटर जैसी’ कर्नल सोफिया पर टिप्पणी को लेकर HC की सख्ती, विजय शाह पर FIR के बाद इस्तीफे की अटकलें तेज!

पार्टी की लीक से हटकर बयान दे रहे थरूर

CWC की बैठक में थरूर के ट्रंप की आलोचना वाले पोस्ट पर सवाल खड़े होते हैं. कांग्रेस के वर्किंग कमिटी की बैठक के दौरान पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट संदेश दिया कि यह व्यक्तिगत विचार व्यक्त करने का समय नहीं है, बल्कि पार्टी के रुख को स्पष्ट करने का समय है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस मुद्दे पर कहा कि थरूर की टिप्पणी पार्टी की राय नहीं है. थरूर भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं जो कांग्रेस के रुख से अलग हैं. कांग्रेस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोनों देशों के बीच युद्ध विराम की मध्यस्थता के दावों पर सरकार से सवाल कर रही है. जबकि थरूर लगातार पार्टी की लीक से हटकर बयान दे रहे हैं.

Exit mobile version