Congress: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ा ऐलान किया है. पार्टी ने राज्य की 5 लाख महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड वितरित करने की योजना बनाई है. इस योजना को ‘माई-बहन मान योजना’ के तहत शुरू किया गया है. इसके तहत सेनेटरी पैड के पैकेट पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की तस्वीर छपी हुई है. साथ ही पैकेट पर ‘नारी न्याय, महिला सम्मान’ का नारा और ‘जरूरतमंद महिलाओं को सम्मान राशि 2500 रुपये प्रति माह’ का उल्लेख भी किया गया है.
कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने शुक्रवार, 4 जुलाई को पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी. कांग्रेस का दावा है कि बिहार में 80% किशोरियों को सेनेटरी पैड की सुविधा नहीं मिलती और इस कमी को दूर करने के लिए पार्टी ने यह कदम उठाया है. इसके अलावा, कांग्रेस ने बेगूसराय और वैशाली जैसे जिलों में प्रियदर्शिनी उड़ान प्रोजेक्ट के तहत सेनेटरी नैपकिन बनाने की मशीनें भी स्थापित की हैं. जिससे स्थानीय महिलाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं.
बिहार में माई-बहिन मान योजना के तहत कांग्रेस पार्टी बांटेगी राहुल गांधी की फोटो वाली सैनेटरी पैड #RahulGandhi #BiharElections #Congress #BiharPolitics #BiharNews #sanitarynapkin pic.twitter.com/RgsSEc8ze2
— Vistaar News (@VistaarNews) July 4, 2025
राहुल की तस्वीर पर भड़की भाजपा
हालांकि, इस योजना ने राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर छापने पर कड़ा ऐतराज जताया है. BJP प्रवक्ता रमेश भंडारी ने इसे ‘बिहार की महिलाओं का अपमान’ करार दिया और कांग्रेस पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस तरह की रणनीति केवल चुनावी लाभ के लिए है.
राजद का मिला समर्थन
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD), जो महागठबंधन में कांग्रेस की सहयोगी है, ने इस योजना का समर्थन किया है. RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए जरूरी है और इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. हालांकि, कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस योजना का श्रेय लेने की होड़ में कांग्रेस और RJD के बीच तनाव पैदा हो सकता है, क्योंकि इस योजना की शुरुआत पहले RJD ने की थी.
यह भी पढ़ें: ‘आम का राजा’ कैसे बना लंगड़ा? बनारस के एक फकीर से शुरू हुई थी शाही दास्तान!
अलका लांबा ने नीतीश पर साधा निशाना
कांग्रेस की महिला विंग की अध्यक्ष अलका लांबा ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में 40,000 स्कूलों में से केवल 350 स्कूलों में ही सेनेटरी पैड उपलब्ध हैं. उन्होंने दावा किया कि बिहार सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जबकि कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में इस मुद्दे को प्राथमिकता दी है.
इससे पहले, राहुल गांधी के जन्मदिन पर 19 जून को बिहार में महिला कांग्रेस ने 25,000 महिलाओं को मुफ्त सेनेटरी पैड वितरित किए थे, जिसे प्रियदर्शिनी उड़ान प्रोजेक्ट का हिस्सा बताया गया था.
