Controversy over AI Video: PM मोदी की स्वर्गीय मां हीराबेन को लेकर छिड़ा सियासी बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले दरभंगा में कांग्रेस की रैली में PM की मां के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया था, वहीं अब 10 सितंबर को बिहार कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से PM मोदी और उनकी मां को लेकर एक AI जेनरेटेड वीडियो शेयर किया गया, जिसके बाद न सिर्फ बिहार में बल्कि पूरे देश में ही सियासी पारा हाई हो गया है.
एक तरफ PM की मां के AI वीडियो पर जोरदार सियासत जारी है, वहीं दूसरी तरफ भाजपाइयों ने कांग्रेसियों को आड़े हाथ ले लिया है.
क्या है PM मोदी का वायरल AI वीडियो?
आपको बता दें कि बिहार कांग्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें PM मोदी और उनकी मां को AI वीडियो में दिखाया गया है, जिसमें PM मोदी जैसा दिख रहा शख्स अपने बेड पर सो रहा है और उसके सपने में PM की मां की तरह दिखने वाली महिला उस शख्स को डांट लगाती हैं और कहती हैं कि सबसे पहले नोटबंदी के बाद मुझे बैंक की लंबी लाइन में लगाया, फिर मेरे पैर धोने का रील बनवाया और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो, बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो. राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे.
क्या बोल रहे हैं भाजपा के नेता?
PM मोदी और उनकी मां के AI वीडियो पर भाजपा के कई बड़े नेताओं के बयान आ रहे हैं. राजस्थान के BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि “कांग्रेस पार्टी अपना वर्चस्व खो चुकी है, इसलिए ओछे हथकंडे अपना रही है. पहले मोदी सरनेम को लेकर बवाल, कभी मां को लेकर अशोभनीय शब्द, अब सोशल मीडिया पर मां को लेकर मिमिक्री अत्यंत निंदाजनक है. जब राजनीति में कोई हताश हो जाता है तब ऐसे ओछे हथकंडे अपनाता है. कांग्रेस के इस निंदनीय कृत्य का जनता सबक सिखाएगी.”
कांग्रेस बेशर्मी और ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रही- शाहनवाज
वहीं दूसरी तरफ BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी कांग्रेस की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस बेशर्मी और ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रही है, एक तरफ कांग्रेस का झंडा लगाकर प्रधानमंत्री को मां की गाली सुनवाती है, दूसरी तरफ माफी मांगने की जगह वीडियो जारी कर के जस्टिफाई करने की कोशिश करती है. प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान कर रही है, देश की मां-बहनों का अपमान कर रही है. कांग्रेस की ओछी हरकत से पूरा देश गुस्से में है.”
ये भी पढे़ं- “बार-बार ऐसा करना सिक्योरिटी से खिलवाड़”, राहुल गांधी की इस आदत से परेशान CRPF, खड़गे को लेटर लिखकर दी चेतावनी
