Vistaar NEWS

मौनी अमावस्या पर संगम तट पर विवाद, भीड़ के चलते प्रशासन ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका, शिष्यों से धक्का-मुक्की

Swami Avimukteshwarananda Saraswati

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

Prayagraj News: मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के रथ को पुलिस ने प्रयागराज के संगम तट पर जाने से रोक दिया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस और समर्थकों के बीच धक्का मुक्की होने लगी. हालांकि, पुलिस ने तुरंत ही स्थिति को नियंत्रण में कर लिया लेकिन इस घटना के बाद से संत समाज में काफी रोष व्याप्त है.

विवाद के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने स्नान करने से इनकार कर दिया. उन्होंने शिष्यों के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके शिष्यों के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की है, उन्हें स्नान से रोका गया. अब वे बिना स्नान के वापस जा रहे हैं.

पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच धक्कामुक्की

ये भी पढ़ेंः अब नहीं बना पाएंगे रील, केदारनाथ में कैमरा-मोबाइल ले जाने पर रोक, चार धाम यात्रा को लेकर सरकार का आदेश

क्या बोले अधिकारी?

अधिकारियों ने बताया कि शंकराचार्य ने पैदल जाने का अनुरोध किया था, लेकिन इस दौरान उनके अनुयायी दर्शन के लिए टूट पड़ते. जिसे काबू करना मुश्किल होता. इस दौरान भगदड़ भी की स्थिति बन सकती थी. मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि बिना अनुमति के रथ से जाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. सबकी सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है. किसी भी प्रकार की सुरक्षा में चूक नहीं होने दिया जाएगा. फिलहाल, मेला प्रशासन मुस्तैदी के साथ तैनात है.

Exit mobile version