Vistaar NEWS

CoronaVirus: देश में कोरोना के 5755 एक्टिव केस, अब तक 59 मौतें; महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 18 डेथ

Symbolic Picture.

सांकेतिक तस्वीर.

CoronaVirus: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5755 पहुंच गई है. इनमें सबसे ज्यादा 1806 मामले केरल में हैं. पिछले 24 घंटे में 391 नए मामले सामने आए हैं. वहीं जनवरी से अब तक नए वैरिएंट से अब तक 59 लोगों की जान चली गई, जिनमें 53 मौतें सिर्फ 16 दिनों में हुई हैं. ओडिशा में स्कूल कोविड गाइडलाइन के तहत खोले जा रहे हैं. स्कूल में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

नए वैरिएंट से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मौतें

देश में पिछले 21 दिन में एक्टिव केसों की संख्या में 62 गुना की बढ़ोतरी हुई है. 16 मई को भारत में कोविड के 93 एक्टिव मरीज थे, जिनकी संख्या अब 5755 पहुंच गई है. वहीं जनवरी से अब तक कोरोना के कारण 59 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें 53 मौतें तो सिर्फ 16 दिनों में हुई हैं. जिनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 18 लोगों का जान गई है.

अलग-अलग राज्यों में ये हैं एक्टव मरीजों की संख्या

नए वैरिएंट का खतरा

JN.1, LF.7, और NB.1.8 जैसे ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट्स भारत में फैल रहे हैं, जिनमें JN.1 सबसे संक्रामक है. यह हवा के माध्यम से तेजी से फैलता है और पहले संक्रमित लोगों को भी दोबारा प्रभावित कर सकता है.

ये भी पढे़ं: UP News: शादी करने के लिए बन गया फर्जी इंस्पेक्टर, घरवालों ने सरकारी नौकरी की शर्त रखी थी; वर्दी पहनकर पहुंचा तो करा दी शादी

Exit mobile version