CoronaVirus: देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में एक्टिव केसों की संख्या 6133 पहुंच गई है. जिसमें सबसे ज्यादा केरल में कोरोना के मरीजों की संख्या 2000 के पास पहुंच गई है. वहीं पिछले 9 दिनों में कोरोना से 58 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि पिछले 24 घंटों में 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में औसत कोरोना के 400 केस हर दिन आ रहे हैं और 5-6 लोगों की मौत हो रही है.
गुजरात में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
देश में केरल के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस गुजरात में हैं. गुजरात में एक्टिव केसों की संख्या 822 पहुंच गई है. हालांकि गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा है कि सरकार पूरी तरह अलर्ट है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और ICU बेड की व्यवस्थाएं कर ली गई हैं.
इन राज्यों में ये है कोरोना मरीजों की संख्या
- केरल- 1980
- गुजरात- 822
- प. बंगाल – 693
- दिल्ली- 686
- महाराष्ट्र- 595
- कर्नाटक- 366
- उत्तर प्रदेश- 219
- तमिलनाडु- 194
- राजस्थान- 132
- हरियाणा- 102
- आंध्र प्रदेश- 86
- बिहार- 49
- छ्त्तीसगढ़- 41
- मध्य प्रदेश- 39
- पंजाब- 35
- ओडिशा- 33
- सिक्किम- 23
- पुडुचेरी- 15
- तेलंगाना- 10
- उत्तराखंड- 09
- गोवा- 09
- जम्मू-कश्मीर- 09
- असम-06
- झारखंड- 04
- हिमाचल प्रदेश- 03
- चंडीगढ़- 02
- त्रिपुरा- 01
नए वैरिएंट का खतरा
JN.1, LF.7, और NB.1.8 जैसे ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट्स भारत में फैल रहे हैं, जिनमें JN.1 सबसे संक्रामक है. यह हवा के माध्यम से तेजी से फैलता है और पहले संक्रमित लोगों को भी दोबारा प्रभावित कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Bihar: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने BJP छोड़ी; कहा- मुझे बिहारियों के लिए लड़ना है, पार्टी में रहकर आवाज नहीं उठा पा रहा था
