CoronaVirus: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में एक्टिव केसों की संख्या 4302 पहुंच गई है. वहीं अब तक 44 मौतें भी हो चुकी हैं. जिनमें 37 मरीजों की मौत पिछले 5 दिनों में हुई है. केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस 1373 हैं. केरल सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल को मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सर्दी, जुकाम और खांसी आने पर कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. जबकि हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को पहला मामला सामने आने के बाद सरकार ने सभी अस्पतालों में मास्क पहनना जरूरी कर दिया है.
जानिए किस राज्य में कितने केस
केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा 1373 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में 510, गुजरात में 461, दिल्ली में 457, पश्चिम बंगाल में 432, कर्नाटक में 324, तमिलनाडु में 216, उत्तर प्रदेश में 201, राजस्थान में 90, हरियाणा में 51, आंध्र प्रदेश में 31, मध्य प्रदेश में 22, पुडुचेरी 22, बिहार में 22, ओडिशा में 18, छत्तीसगढ़ में 15, पंजाब में 12, झारखंड में 9, असम में 8, गोवा में 8, जम्मू-कश्मीर में 6, सिक्किम में 4, तेलंगाना में 3, उत्तराखंड में 2, चंडीगढ़ में 2, मिजोरम में 2 एक्टिव केस हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना का पहला मामला सामने आया है.
कोरोना के कारण 5 दिनों में 37 मौतें
कोरोना के नए वैरिएंट्स से देश में जनवरी से अब तक 44 मौतें हो चुकी हैं. इनमें 37 मरीजों की मौत पिछले 5 दिन में हुई है. मंगलवार को महाराष्ट्र में 4 मरीजों की मौत हो गई और राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गई है.
कोरोना को लेकर दिल्ली के अस्पतालों में तैयारी
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के अस्पतालों में तैयारी शुरू हो गई है. दिल्ली के आरएमएल, सफदरजंग समेत तमाम अस्तपालों में आसोलेशन वार्ड तैयार किए जा रहे हैं. सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से कोविड सैंपल कलेक्शन, कोविड सेंटर्स और ट्रांसपोर्ट पॉलिसी नीति की तैयारियों की डिटेल मांगी है. हाईकोर्ट ने कहा कि अगली कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है.
