PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजदीक आने वालों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य हो गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पीएम के 100 मीटर के दायरे में आने वालों सभी लोगों की जांच अनिवार्य है. प्रधानमंत्री 29 से 31 मई तक बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. कल सबसे पहले प्रधानमंत्री सिक्किम जाएंगे. इसके बाद पश्चिम बंगाल में सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे. फिर 29 मई की शाम को ही प्रधानमंत्री बिहार पहुंचेंगे. यहां वे 48,520 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. बिहार के बाद यूपी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री यहां 20,900 करोड़ की परियोजनाओं को तोहफा देंगे. वहीं 31 मई को प्रधानमंत्री मोदी का मध्य प्रदेश का दौरा रहेगा.
बिहार के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री
सिक्किम, पश्चिम बंगाल के बाद 29 मई की शाम को प्रधानमंत्री पटना पहुंचेंगे. फिर 30 मई को ब्रिकमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह अलर्ट है.
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री सीधे पटना हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. जहां वे विश्वस्तरीय, भव्य नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और साथ ही साथ बिहटा हवाई अड्डे के शिलान्यास भी करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी भव्य रोड शो में शामिल होंगे. यह रोड शो पटना हवाई अड्डे से प्रारंभ होगा और शेखपुरा, पटेल भवन, राजवंशीनगर, पुनाईचौक, हड़ताली मोड़, हाई कोर्ट होते हुए आयकर गोलंबर पहुंचेगा. इसके बाद प्रधानमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे.
31 मई को भोपाल के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के दौरे पर रहेंगे. लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती के मौके पर यहां एक महिला सम्मले का आयोजन हो रहा है. जिसको प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में करीब एक लाख महिलाएं हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि इसमें सारी व्यवस्था महिलाएं ही करेंगी.
ये भी पढे़ं: ‘तेजस्वी यादव के लिए आने वाला समय मुश्किल भरा हो सकता है’, अनुष्का के भाई ने कहा- बहन के लिए लड़ाई लड़ूंगा
