Vistaar NEWS

कौन हैं सीपी राधाकृष्‍णन? ज‍िन्‍हें NDA ने उपराष्‍ट्रपत‍ि पद का उम्मीदवार बनाया

PM Modi and Maharashtra Governor CP Radhakrishnan (File Photo)

PM मोदी और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन(File Photo)

CP Radhakrishnan: उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA के उम्मीदवार की घोषणा हो गई है. जेपी नड्डा ने ऐलान करते हुए बताया कि सीपी राधाकृष्णन को NDA ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वर्तमान में सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है.

2 बार रह चुके हैं सांसद

सीपी राधाकृष्णन इस समय महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल के रूप में काम कर रहे हैं. इसके पहले वे झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल रह चुके हैं, जबकि पुडुचेरी के उपराज्यपाल के तौर भी कार्यरत रहे हैं. सीपी राधाकृष्णन ने दो बार लोकसभा चुनाव जीता. उन्होंने 1998 और 1999 में तमिलनाडु के कोयम्बटूर सीट से सांसद चुने गए.

16 साल की उम्र में RSS से जुड़े थे

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्रीधारक राधाकृष्णन ने RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. उन्होंने 1974 में जनसंघ के राज्य कार्यकारी समिति सदस्य के रूप में कार्य करना शुरू किया. वे 16 साल की उम्र में RSS से जुड़े थे. इसके अलावा साल 2004 से 2007 के बीच बीजेपी तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष रहे. इसी दौरान उन्होंने ‘रथ यात्रा’ आयोजित की. जिसमें उन्होंने नदी जुड़ाव और आतंकवाद के उन्मूलन जैसे मुद्दों पर जोर दिया.

NDA के पास बहुमत पूरी

सीपी राधाकृष्णन NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे. उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन काउंटिंग भी होगी.

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए NDA के पास बहुमत पूरी है. लोकसभा में NDA के पास जहां 542 में से 293 सांसद हैं. वहीं राज्यसभा में 240 में से 129 सांसद हैं. ऐसे में सीपी राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है.

ये भी पढे़ं: ‘मुसलसल मुसलमान दूसरे के धार्मिक स्थान को तोड़कर मस्जिद नहीं बनाता’, उमा भारती बोलीं- मथुरा और काशी का समाधान भी निकलना चाहिए

जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद होगा चुनाव

जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. राष्ट्रपति को सौंपे अपने इस्तीफे में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था. पत्र में उन्होंने लिखा, ‘स्वास्थ्य की प्राथमिकता और चिकित्सकीय सलाह का पालन करते हुए मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं.’ धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था.

Exit mobile version