15th Vice President CP Radhakrishnan: चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने आज राष्ट्रपति भवन में एक शानदार समारोह में भारत के नए उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए कई बड़े नेता मौजूद थे. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल थे. जगदीप धनखड़ जुलाई में पद छोड़ने के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखे.
उपराष्ट्रपति ने बुलाई बैठक
सीपी राधाकृष्णन मंगलवार को देश के उपराष्ट्रपति चुने गए थे. शुक्रवार, 12 सितंबर को उन्होंने अपने पद की शपथ ली. शपथ के बाद, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ को प्रणाम भी किया. खबरों के अनुसार, नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने राज्यसभा के सभी सदनों के नेताओं की एक बैठक भी बुलाई है, ताकि आगे की रणनीति पर चर्चा हो सके.
एनडीए के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा
इस शपथ ग्रहण समारोह में एनडीए के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा. चिराग पासवान , जीतन राम मांझी, अनुप्रिया पटेल और एचडी कुमारस्वामी जैसे नेता मौजूद रहे. वहीं, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि एनसीपी की तरफ से प्रफुल्ल पटेल ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सबसे खास बात कि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय भी शामिल हुए.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पहले से तय कार्यक्रम की वजह से नहीं आ सके, लेकिन उनकी जगह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और लल्लन सिंह मौजूद थे. इस भव्य समारोह के जरिए एनडीए ने ताकत दिखाई है.
पहली बार नज़र आए जगदीप धनखड़
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस्तीफे के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए हैं. वह नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. इस कार्यक्रम में धनखड़ का पहुंचना बीजेपी के लिए एक पॉजिटिव मैसेज का काम कर सकता है, क्योंकि उनके इस कदम से विपक्ष के उन आरोपों पर कुछ हद तक लगाम लग सकती है, जिसमें विपक्षी नेता धनखड़ के ‘लापता’ हो जाने का दावा कर रहे थे. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित कई विपक्षी दलों के नेता उनके ‘गायब’ रहने को लेकर लगातार सवाल उठा रहे थे.
