Indi Alliance Meeting: इंडी गठबंधन की मंगलवार को नई दिल्ली में बैठक हुई. बैठक में 16 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया. लेकिन आम आदमी पार्टी और NCP (शरद गुट) ने हिस्सा नहीं लिया. इसके एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने बिहार में इंडी गठबंधन का साथ छोड़कर विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया था. ऐसे में इंडी गठबंधन की हुई बैठक में आम आदमी पार्टी का शामिल ना होने से इंडी गठबंधन में दरार होती दिख रही है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए इंडी गठबंधन ने बैठक की थी. वहीं TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने जानकारी देते हुए बताया कि AAP बुधवार को प्रधानमंत्री को अलग से चिट्ठी भेजेगी.
ये 16 पार्टियां इंडी गठबंधन की बैठक में शामिल हुईं
इंडी गठबंधन की बैठक में 16 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया. इनमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस (AITC), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), विदुथलाई चिरुथैगल काची (VCK), केरल कांग्रेस, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK), और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन शामिल हैं. वहीं केजरीवाल की पार्टी ‘आप’ और NCP (शरद गुट) ने हिस्सा नहीं लिया.
कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार सच छिपा रही है
CDS (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) अनिल चौहान ने गिंसापुर में ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बात की थी. इस दौरान CDS से पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध के दौरान भारत के विमान गिरने को लेकर सवाल किया गया था. जिसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि ये मुद्दा नहीं है कि भारत के विमान गिरे, बल्कि वो क्यों गिरे ज्यादा जरूरी है.
वहीं CDS के बयान के बाद से ही कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था कि मोदी सरकार सच छिपा रही है. इसके साथ ही कांग्रेस ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: ‘फिल्म से कमाई करना चाहते हैं तो माफी मांग लीजिए’, कन्नड़ भाषा पर टिप्पणी को लेकर HC ने कमल हासन को फटकार लगाई
