Vistaar NEWS

पाकिस्तानी लड़की से शादी करने वाला CRPF जवान बर्खास्त, मीनल खान को अभी तक क्यों नहीं किया गया डिपोर्ट?

minal khan

मुनीर अहमद और मीनल खान

CRPF Jawan Case: पहलगाम पहले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद भारत सरकार ने देश में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद ऐसे कई पाकिस्तानी नागरिक सामने आए जो देश के विभिन्न राज्यों में सालों से रह रहे थे. इसी दौरान जानकारी सामने आई कि पाकिस्तान की रहने वाली मीनल खान (Minal Khan) ने सीआरपीएफ के जवान से शादी की है. अहमद को पाकिस्तानी लड़की से निकाह करने और उसका वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में शरण देने के आरोप के बाद बर्खास्त कर दिया गया है. लेकिन इन सबके बीच मीनल अभी भी पाकिस्तान नहीं गई है.

सीआरपीएफ जवान को किया गया बर्खास्त

मीनल खान शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आई थी और 22 मार्च को भारत में रहने की अवधि समाप्त हो रही थी. आरोप है कि मुनीर ने मीनल के वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रहने की बात नहीं बताई. ये मामला जब तूल पकड़ने लगा तो आचरण का उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए सीआरपीएफ ने मुनीर अहमद को बर्खास्त कर दिया. वहीं सरकार के आदेश के बाद मीनल को 29 अप्रैल तक भारत छोड़ना था. हालांकि, मीनल की तरफ से गृह मंत्रालय में लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन दिया गया था, जिस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है.

मीनल को पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया के दौरान वकील अंकुर शर्मा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई के दौरान अदालत ने मीनल ने पाकिस्तान जाने की प्रकिया पर रोक लगा दी. वकील ने तत्काल मीनल को फोन करके यह बात बताई और अटारी बॉर्डर से मीनल को जम्मू वापस भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: पंजाब में 2 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार; सेना की गोपनीय जानकारी सरहद पार भेज रहे थे, ISI से है कनेक्शन!

अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे मुनीर

मीनल का कहना है कि मुनीर अहमद बुआ के लड़के हैं और उनसे ऑनलाइन शादी हुई थी. पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताते हुए मीनल का कहना था कि इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है तो फिर इस घटना की सजा उनको क्यों दी जा रही है. दूसरी तरफ, सीआरपीएफ से बर्खास्त मुनीर अहमद ने कहा है कि वह इस बर्खास्तगी को अदालत में चुनौती देंगे. मुनीर का कहना है कि उन्होंने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है.

मीनल के पाक जाने की प्रक्रिया पर रोक

कोर्ट के आदेश के बाद मीनल को पाकिस्तान नहीं भेजा जा सकता है और वह अभी जम्मू में हैं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों को आतंकियों ने मार डाला था. आतंकियों ने पहले उनका धर्म पूछा और फिर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस आतंकी घटना के तार सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुड़े होने के बाद भारत सरकार ने पड़ोसी देश के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. इसी के तहत भारत सरकार ने पाक नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था, जिसके बाद मुनीर अहमद और मीनल का मामला सामने आया.

Exit mobile version