Cyclone Ditwah: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ तेजी से भारत की ओर बढ़ रहा है. ‘दित्वा’ का असर 24 घंटे पहले से ही देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सुबह 6 बजे चेन्नई से करीब 390 किमी. की दूरी पर था तो वहीं, पुडुचेरी तट से करीब 290 किमी दूर था. ‘दित्वा’ की वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. कई इलाकों में बारिश जारी है.
चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ के प्रभाव के तेज होने के कारण चेन्नई में तेज हवाएं और समुद्र की उथल-पुथल देखी जा रही है. आईएमडी के अनुसार, चक्रवात आज तट पर पहुंचेगा. इस दौरान कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. पुडुचेरी में चक्रवात दित्वा का प्रभाव बढ़ने के साथ ही उच्च ज्वार, तेज हवाएं और बारिश जारी है. मरीना बीच का नजारा.
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu | Strong winds and rough sea conditions witnessed in the capital city as the effect of #CycloneDitwah intensifies. Visuals from Marina Beach.
— ANI (@ANI) November 30, 2025
As per IMD, the cyclone is to make landfall today pic.twitter.com/fvOd1By8g1
पुडुचेरी तटरेखा पर चक्रवात दित्वा के तीव्र होने के कारण अधिकारियों ने जनता से समुद्र के पास जाने से बचने की अपील की है.
#WATCH | Officials urge the public to avoid going near the sea as Cyclone Ditwah intensifies along the Puducherry coastline pic.twitter.com/zvu0JxNdcf
— ANI (@ANI) November 30, 2025
चक्रवात दित्वा के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए, एफडब्ल्यूआर और सीएसएसआर संसाधनों से लैस 6 बटालियन एनडीआरएफ की 5 टीमों को तमिलनाडु में तैनाती के लिए गुजरात के वडोदरा से चेन्नई हवाई मार्ग से लाया गया है.
47 उड़ानें रद्द
चक्रवात की वजह से चेन्नई एयरपोर्ट से रविवार को 47 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार, रद्द की गई इन फ्लाइट्स में 36 घरेलू उड़ानें और 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं.
कई ट्रेनें कैंसिल
चक्रवात दित्वा को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को एक्टिव रहने की बात कही. साथ ही रेलवे बोर्ड, जोन और डिवीजन स्तर पर वॉर रूम भी एक्टिव कर दिए गए हैं. चक्रवात की वजह से कई ट्रेनें भी कैंसिल हुई हैं.
