Vistaar NEWS

अपनी ही शादी में बेटी ने सगी मां को नहीं बुलाया, VIDEO में बताया कारण, अब लोग कर रहे जमकर तारीफ

wedding_viral_video

शादी में मां को नहीं बुलाया

Viral Video: शादी हर किसी का सपना होता है. अपने बच्चों की शादी के लिए माता-पिता खूब सपने देखते हैं. साथ ही साथ ही सभी रस्म और परंपराओं के लिए जरूरी होती है. इस बीच एक शादी चर्चाओं में छा गई हैं. एक बेटी ने सगी मां को अपनी शादी में नहीं बुलाया और पूरी शादी कर ली. अब बेटी ने एक वीडियो जारी कर इसके पीछे की वजह बताई है.

बेटी ने शादी में मां को क्यों नहीं बुलाया?

एरियाना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘मैंने अपनी मां को अपनी शादी में नहीं बुलाया. ये फैसला मेरे लिए बिल्कुल आसान नहीं, बल्कि सबसे मुश्किल फैसलों में से एक था. इसलिए नहीं क्योंकि मेरे मन में कड़वाहट थी. या फिर मैं एहसान फरामोश हूं और न ही मुझे कोई बदला लेना था. लेकिन मैंने अपना बचपन इसलिए दर्द में बिताया, जिनकी जिम्मेदारी मुझे सुरक्षित रखने की थी.’

ये भी पढ़ें- Border 2 BO Day 4: ‘बॉर्डर 2’ ने चौथे दिन तोड़ा 10 बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड, 26 जनवरी को हुई नोटों की बारिश!

उन्होंने इस पोस्ट पर आगे अपनी पूरी कहानी बताई है कि किस तरह उनकी मां उन्हें बचपन में मारा और दर्द में रखा. अब उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में लोग उनका समर्थन और तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने उनके इस फैसले, हिम्मत और ईमानदारी की तारीफ की है.

Exit mobile version