Vistaar NEWS

Delhi AQI Today: दिल्ली में प्रदूषण से हाल-बेहाल, एक्यूआई फिर 400 पार, CPCB ने जताई चिंता

Delhi AQI

दिल्‍ली में AQI 400 पार

Delhi AQI: दिल्ली में लगातार बढ़ती ठंड से साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लेवल भी बढ़ता ही जा रहा है. एक बार फिर AQI लेवल 400 पार हो गया है. सीपीसीबी के अनुसार सबसे ज्यादा वजीरपुर इलाके में एक्यूआई 439 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी के अंतर्गत आता है. इसके बाद सबसे ज्यादा चांदनी चौक के आसपास 429 दर्ज किया गया है.

दिल्ली समेत एनसीआर में दीपावली के बाद काफी तेजी से प्रदूषण बढ़ा है. रविवार को आसमान में धुंध और कोहरे की एक परत छाई हुई है. रविवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. जो दिल्ली वालों के लिए चिंता का विषय है.

वजीरपुर में सबसे ज्यादा प्रदूषण

रविवार 2 नवंबर को सबसे ज्यादा वजीरपुर में एक्यूआई 439, चांदनी चौक में 429 और एम्स के आसपास के क्षेत्र में एक्यूआई 421 दर्ज किया गया. सीपीसीबी की यह रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली की हवा कितनी खराब हो गई है.

कहां-कितना AQI?

अलीपुर में 389, अशोक विहार में 415, अया नगर में 383, बवाना में 418, बुराड़ी में 427 (यह वह इलाका है, जहां पर क्लाउड सीडिंग कराई गई थी) द्वारका सेक्टर 416 दर्ज किया गया है तो वहीं सबसे कम दिलशाद गार्डन में 287 AQI दर्ज किया गया है. हालांकि स्वास्थ्य के लिए यह भी सही नहीं है.

Exit mobile version