Delhi AQI: दिल्ली-NCR समेत कई इलाके इन दिनों वायु प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. प्रदूषण के साथ ही ठंड का भी पहरा है. इसके अलावा जहरीले धुएं की परत ने पूरे दिल्ली को घेर रखा है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 पार दर्ज किया गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी चरण-IV के तहत सभी कार्रवाई शुरू कर दी है.
किस कैटेगरी में कितना AQI?
AQI को 6 कैटेगरी में बांटा गया है. जिसमें गंभीर (401-500), बहुत खराब (301-400), खराब (201-300), मध्यम प्रदूषित (101-200), संतोषजनक (51-100) और अच्छा (0-50) शामिल है. आप AQI के हिसाब से पता लगा सकते हैं कि आपके इलाके में किस कैटेगरी में AQI है. AQI 200 से ऊपर होने पर स्वास्थ्य पर असर पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.
#WATCH | Delhi | Visuals around Anand Vihar area as a thick layer of toxic smog engulfs the national capital.
— ANI (@ANI) December 22, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 402, categorised as 'severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board).
CAQM (Commission for Air Quality… pic.twitter.com/WpqLQUPDrR
दिल्ली में घने कोहरे और धुएं की मोटी परत छाई हुई है, जिसकी वजह विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. इसका असर उड़ानों पर भी परता है. दिल्ली एयरपोर्ट से पिछले कई दिनों से उड़ाने प्रभावित हो रही हैं. सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास करने में जुटी है. ग्रेप-4 के सभी उपाय लागू करने के बाद भी प्रदूषण में ज्यादा कोई कमी नहीं नजर आ रही है. आज कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है.
कहां-कितना AQI?
सीपीसीबी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब सात बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 377 दर्ज किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा एक्यूआई बवाना इलाके में दर्ज किया गया. बवाना में 408, वजीरपुर में 408, आनंद विहार में 402, बुराड़ी में 341, जहांगीरपुरी में 402, मुंडका में 400, विवेक विहार में 388 द्वारका में 386, चांदनी चौक में 376 और आईटीओ में 370 एक्यूआई दर्ज किया गया है. रविवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 377 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी को दिखाई ‘औकात’, एशिया कप फाइनल के बाद नहीं लिया PCB चीफ के हाथों से मेडल
कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग के विभाग के अभी कुछ दिनों तक दिल्ली में प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. ग्रेप-4 लागू होने के बाद सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं, जिससे प्रदूषण में कमी आए लेकिन इसके बावजूद भी कोई कमीं नहीं दिख रही है. यानी दिल्ली से प्रदूषण कम होनें में महीनों का समय लग सकता है.
