Vistaar NEWS

Delhi AQI Today: दिल्ली में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार, एक्यूआई बहुत खराब, जानें कहां-कितना?

Delhi AQI

दिल्ली में कहां-कितना AQI?

Delhi AQI Today: दिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन पिछले 24 घंटों में AQI में हल्की सी कमी दर्ज की गई है. बवाना के पास जहरीली धुंध की चादर छाई हुई है. सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, इलाके का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 382 है, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सुबह 7 बजे को आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के बवाना में 382, डीटीयू में 367, आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 363, अशोक विहार में 361, द्वारका में 359, बुराड़ी में 346, चांदनी चौक और अलीपुर 345 और आया नगर में 306 AQI दर्ज किया गया है. जहां पिछले कई दिनों से AQI 400 पार रहता था, वहां के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है.

इन इलाकों में भी AQI 300 पार

इसके अलावा रोहिणी 380, वजीरपुर में 377, मुंडका 371, पंजाबी बाग में 368, जहांगीरपुरी में 367, विवेक विहार 365, आईटीओ में 358, आरकेपुरम 348, सोनिया विहार 338, नजफगढ़ में 316 और लोधी रोड में 300 AQI दर्ज किया गया. जो बहुत खराब श्रेणी के अंतर्गत आता है.

ये भी पढ़ें: तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका, चुनाव हारने के बाद अब खाली करना होगा सरकारी बंगला, इस मंत्री को हुआ अलॉट

किस कैटेगरी में कितना AQI

AQI को 6 कैटेगरी में बांटा गया है. जिसमें गंभीर (401-500), बहुत खराब (301-400), खराब (201-300), मध्यम प्रदूषित (101-200), संतोषजनक (51-100) और अच्छा (0-50) शामिल है. आप AQI के हिसाब से पता लगा सकते हैं कि आपके इलाके में किस कैटेगरी में AQI है. AQI 200 से ऊपर होने पर स्वास्थ्य पर असर पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.

Exit mobile version