Vistaar NEWS

Delhi AQI Today: दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, कई इलाकों में AQI 400 पार, स्वास्थ्य पर मंडराया खतरा

Delhi AQI

दिल्ली में AQI 400 पार (फाइल फोटो)

Delhi AQI Today: दिल्लीवासियों को ‘जहरीली हवा’ से राहत मिलते नहीं दिखाई दे रही है. एक बार फिर AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) दिल्ली के कई इलाकों में 400 पार हो गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार सुबह 8 बजे एम्स के आसपास 420 AQI दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है.

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में प्रदूषण में हल्की सी कमी दर्ज की गई लेकिन अब एक बार फिर बुधवार की सुबह से दिल्ली का AQI बिगड़ने लगा. जिसकी वजह से हवा जहरीली हो गई. कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार हो गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. एम्स समेत कई इलाकों में धुंध छाई हुई है.

किस कैटेगरी में कितना AQI

AQI को 6 कैटेगरी में बांटा गया है. जिसमें गंभीर (401-500), बहुत खराब (301-400), खराब (201-300), मध्यम प्रदूषित (101-200), संतोषजनक (51-100) और अच्छा (0-50) शामिल है. आप AQI के हिसाब से पता लगा सकते हैं कि आपके इलाके में किस कैटेगरी में AQI है. AQI 200 से ऊपर होने पर स्वास्थ्य पर असर पड़ने का खतरा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ेंः एमसीडी उपचुनाव में बीजेपी को झटका, 2 सीटों का हुआ नुकसान, 3 पर चला झाड़ू, जानें कांग्रेस का हाल

ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के मौसम को लेकर हल्के कोहरे का अनुमान जताया है. सुबह 7 बजे के करीब न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 3.1 डिग्री कम है. वहीं दिन में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. यानी कहा जा सकता है कि दिल्लीवासी इन दिनों ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहे हैं.

Exit mobile version