Vistaar NEWS

Delhi Election Voting: दिल्ली चुनाव के लिए मतदान समाप्त, शाम 6 बजे तक दिल्ली में 60 फीसदी के करीब वोटिंग

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi Assembly Election Voting 2025: दिल्ली में सुबह 7 बजे से 70 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान अब समाप्त हो गया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित कई प्रमुख नेताओं ने अपना वोट डाला. दिल्ली में हर पोलिंग बूथ पर वोट देने के लिए उत्साही मतदाताओं की लाइनें लगी थीं, जो इस बात का सबूत है कि दिल्लीवासी अपने लोकतांत्रिक अधिकार को लेकर कितने गंभीर हैं. शाम पांच बजे तक दिल्ली में 57.70 फीसदी मतदान हुआ है.

राजनीतिक दलों ने इस बार पूरी ताकत झोंक दी थी! बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी पूरी ताकत से प्रचार प्रसार कर रहे थे. रैलियां, रोड शो, नुक्कड़ सभाएं और डोर-टू-डोर कैंपेन, सबकुछ हो रहा था. बस आज सभी पार्टियों के लिए परीक्षा की घड़ी है.

दिल्ली के हर कोने में वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. कुल मिलाकर 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जो 2696 लोकेशनों पर फैले हुए हैं. कहीं न कहीं, दिल्ली का हर वोटर अपने मत का महत्व महसूस कर रहा है.

इस चुनाव को लेकर दिल्लीवासियों के मन में कई सवाल हैं. कौन सी पार्टी दिल्ली की सत्ता में काबिज होगी? क्या आप फिर से एक मजबूत सरकार बनाने में सफल होगी या फिर कोई नया बदलाव देखने को मिलेगा? राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक ने अपनी तरफ से जीत की ओर बढ़ने का इशारा किया है. अब देखना ये है कि जनता किसे अपनी जीत का तोहफा देती है. हमारे साथ जुड़े रहिए, क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के ताजा अपडेट्स हम आप तक पहुंचाते रहेंगे.

किशन डंडौतिया

दिल्ली के 11 जिलों में शाम 5 बजे तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

नॉर्थ- 57.24%

नॉर्थ-ईस्ट- 63.83%

नॉर्थ-वेस्ट- 58.05%

वेस्ट- 57.42%

साउथ- 55.72%

साउथ-वेस्ट- 58.86%

साउथ-ईस्ट- 53.77%

नई दिल्ली- 54.37%

सेंट्रल- 55.24%

शाहदरा- 61.35%

ईस्ट- 58.98%

Kamal Tiwari

शाम 5 बजे तक दिल्ली में 57.70%, मिल्कीपुर में 65.25% मतदान

निधि तिवारी

नई दिल्ली से निर्दलीय उम्मीदवार पंकज

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कॉन्स्टेबल और निर्दलीय उम्मीदवार पंकज ने कहा- ”मैं दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल हूं और यह चुनाव एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ रहा हूं… मेरा चुनाव चिन्ह जूता है, जो सभी भ्रष्ट लोगों के लिए बहुत मजबूत चीज है… यह दिन लोकतंत्र के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा… अगर मैं जीतूंगा, तो मैं विधानसभा जाऊंगा, अगर मैं हारूंगा, तो मैं अपनी ड्यूटी पर लौटूंगा…”

निधि तिवारी

हमें उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत 60% को पार कर जाएगा- वोटर

निधि तिवारी

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा- “कांग्रेस दिल्ली चुनाव में मजबूती से आगे बढ़ रही है… हम चुनाव जीतेंगे और एक मजबूत सरकार बनाएंगे…”

निधि तिवारी

सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में कथित फर्जी मतदान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया

निधि तिवारी

दिल्ली पुलिस ने 23,76,000 रुपये किए जब्त

स्पेशल सीपी डीसी श्रीवास्तव ने कहा- “कल हमने 23,76,000 रुपये जब्त किए और 6 अवैध हथियार और अवैध कारतूस भी बरामद किए. 4119 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और हमने 226 लोगों के खिलाफ BNSS के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की… हम हर शिकायत को बेहद गंभीरता से देख रहे हैं.”

निधि तिवारी

दिल्ली के 11 जिलों में दोपहर 3 बजे तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

उत्तर- 46.31%

उत्तर-पूर्व- 52.73%

उत्तर-पश्चिम- 46.81%

पश्चिम- 45.06%

दक्षिण- 44.89%

दक्षिण-पश्चिम- 48.32%

दक्षिण-पूर्व- 43.91%

नई दिल्ली- 43.10%

मध्य- 43.45%

शाहदरा- 49.58%

पूर्व- 47.09%

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 57.13% हुई वोटिंग

निधि तिवारी

तमिलनाडु के इरोड उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 53.63% हुई वोटिंग

निधि तिवारी

दिल्ली चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 46.55% वोट पड़ें

निधि तिवारी

नतीजे केजरीवाल के पक्ष में नहीं- रॉबर्ट वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- “यह दिल्ली के लोगों के लिए वोट देने के अपने अधिकार का उपयोग करने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है… हर व्यक्ति जो बदलाव लाना चाहता है, उसके लिए यही समय मायने रखता है. वे उस पार्टी को अपना वोट दे सकते हैं जो अपने वादों को पूरा करती है…अरविंद केजरीवाल ने कभी भी अपने वादे पूरे नहीं किए…नतीजे सामने हैं इस बार यह उनके पक्ष में नहीं होने वाला…मैं कहना चाहूंगा कि संदीप दीक्षित दिल्ली को एक बेहतर और सुरक्षित जगह में बदलने में बहुत मदद करेंगे…”

निधि तिवारी

दृष्टिबाधित युवाओं ने पहली बार वोट डाला

निधि तिवारी

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के जोस मार्टिन स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र का किया दौरा

निधि तिवारी

कथित तौर पर अवैध रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवास करने वाले भारतीय नागरिकों को लेकर अमेरिकी वायु सेना का विमान पंजाब के अमृतसर में उतरा.

निधि तिवारी

BJP ने AAP के खिलाफ फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप

दिल्ली पुलिस ने कहा- “सुबह लगभग 11:50 बजे, आर्यन पब्लिक स्कूल, जाफराबाद मतदान केंद्र पर, सीलमपुर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ने आप उम्मीदवार के खिलाफ फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया. इस मुद्दे पर कार्रवाई करते हुए, दोनों पक्षों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. तुरंत, अतिरिक्त कर्मचारियों के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाया. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. अभी तक पुलिस को किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है.”

निधि तिवारी

दिल्ली के 11 जिलों में दोपहर 1 बजे तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

उत्तर- 32.44%

उत्तर-पूर्व- 39.51%

उत्तर-पश्चिम- 33.17%

पश्चिम- 30.87%

दक्षिण- 32.67%

दक्षिण-पश्चिम- 35.44%

दक्षिण-पूर्व- 32.27%

नई दिल्ली- 29.89%

मध्य- 29.74%

शाहदरा- 35.81%

पूर्व- 33.66%

निधि तिवारी

तमिलनाडु के इरोड उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 42.41% हुई वोटिंग

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपूर उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 44.59% हुई वोटिंग

निधि तिवारी

दिल्ली चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 33.31% वोट पड़ें

निधि तिवारी

सोनिया गांधी ने भी डाला वोट

सोनिया गांधी ने निर्मल भवन में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला. मतदान के बाद उन्हें एक पौधा भी गिफ्ट के तौर पर मिला. इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी और नई दिल्ली विधानसभा सीट के उम्मीदवार संदीप दीक्षित भी मौजूद रहे.

निधि तिवारी

दिल्ली में फर्जी वोट डालने की कोशिश, पुलिस ने पकड़ा

दिल्ली चुनाव के बीच कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के एंड्रयूज गंज इलाके में सर्वोदय विद्यालय में दो लोगों फर्जी वोट डालने जा रहे थे. उससे पहले उन्हें दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है. कस्तूरबा नगर में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. कांग्रेस ने अभिषेक दत्त, भाजपा ने नीरज बसोया और आप ने इस सीट से रमेश पहलवान को मैदान में उतारा है.

निधि तिवारी

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डाला वोट

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- “यह दिल्ली के लोगों के लिए लोकतंत्र का त्योहार है और मैं प्रत्येक मतदाता से वोट डालने की अपील करना चाहता हूं. यह हमारा संवैधानिक अधिकार और नैतिक जिम्मेदारी है. अपने वोट के माध्यम से, हम अपनी पसंद का प्रतिनिधि चुन सकते हैं और अपनी पसंद की सरकार बना सकते हैं. इसलिए, मैं प्रत्येक मतदाता से मतदान करने का आग्रह करता हूं.”

निधि तिवारी

AAP सांसद संजय सिंह ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

निधि तिवारी

BJP सांसद मनोज तिवारी ने डाला अपना वोट

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना की

निधि तिवारी

वृंदा करात ने डाला वोट

CPM नेता वृंदा करात ने कहा- “हमें दिल्ली को बचाने का काम करने की जरूरत है आज… डबल इंजन की सरकार से दिल्ली को बचाने के लिए हमने आज मतदान किया है.”

Kamal Tiwari

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मतदान किया

Kamal Tiwari

पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने के लिए लायंस विद्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मतदान केंद्र 29 और 48 पर मतदान किया.

निधि तिवारी

दिल्ली के 11 जिलों में सुबह 11 बजे तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

उत्तर- 18.63%

उत्तर-पूर्व- 24.87%

उत्तर-पश्चिम- 19.75%

पश्चिम- 17.67%

दक्षिण- 19.75%

दक्षिण-पश्चिम- 21.90%

दक्षिण-पूर्व- 19.66%

नई दिल्ली- 16.80%

मध्य- 16.46%

शाहदरा- 23.30%

पूर्व- 20.03%

निधि तिवारी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने वोट डाला

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मतदान करने के बाद कहा- “यह सबसे बड़ा और अहम अधिकार है. अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कीजिए. मैं जानती हूं कि दिल्ली की जनता ऊब चुकी है… तमाम समस्याएं हैं अगर उनका हल करना है तो घरों से बाहर आइए, मतदान कीजिए और अपना संवैधानिक अधिकार स्पष्ट कीजिए”

निधि तिवारी

माता-पिता के साथ वोट डालने पहुंचे अरविंद केजरीवाल

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता गोबिंद राम केजरीवाल और गीता देवी के साथ लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालने पहुंचे. नई दिल्ली सीट से मौजूदा विधायक का मुकाबला कांग्रेस के संदीप दीक्षित और भाजपा के प्रवेश वर्मा से है.

निधि तिवारी

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपूर उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 29.86% हुई वोटिंग

निधि तिवारी

तमिलनाडु के इरोड उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 26.03% हुई वोटिंग

निधि तिवारी

दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 19.95% हुई वोटिंग

निधि तिवारी

पुलिस मतदाताओं के पहचान पत्र जांचने का आरोप, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग- अखिलेश यादव

चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है. ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए.

निधि तिवारी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ नॉर्थ एवेन्यू में सीपीडब्ल्यूडी सर्विस सेंटर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

निधि तिवारी

प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे

निधि तिवारी

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा- “व्यवस्थाएं अच्छी हैं. मतदान केंद्रों पर हर बुनियादी सुविधा उपलब्ध है. चुनाव आयोग हर बूथ को एक मॉडल बूथ बनाने की कोशिश करता है. मैं दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील करता हूं क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है…”

निधि तिवारी

पवन खेड़ा ने डाला वोट

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी वोट डाल दिया है. उन्होंने निजामुद्दीन ईस्ट के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 

निधि तिवारी

मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डाले जा रहे- अजीत प्रसाद, सपा नेता

निधि तिवारी

पीएम के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा और उनकी पत्नी ने तीन मूर्ति मार्ग स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

निधि तिवारी

भाग्यशाली हूं कि मुझे महाकुंभ में आने का मौका मिला- साइना नेहवाल

ओलंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा- “मैं त्रिवेणी संगम पर आई हूं और यह बहुत बड़ा त्योहार है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला… मुझे खुशी है कि सभी एकजुट हुए और दिखाया कि हम कितने मजबूत हो सकते हैं… मैं अपने पिता के साथ आई हूं। दुनिया में इसके समान कोई दूसरा आध्यात्मिक त्योहार नहीं है… मुझे बहुत गर्व है कि यह हमारे देश में हो रहा है… मैं प्रार्थना करती हूं कि हमारा देश और अधिक प्रगति करे…”

निधि तिवारी

आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचे PM मोदी

आज PM मोदी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे हैं. वह महाकुंभ में सुबह 11 बजे त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे.

निधि तिवारी

अरविंद केजरीवाल के पिता गोबिंद राम वोट डालने पहुंचे

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पिता गोबिंद राम केजरीवाल अपना वोट डालने के लिए नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे.

निधि तिवारी

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

अपना वोट डालने के बाद राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल कहती हैं, “मैं दिल्ली के लोगों से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और वोट डालें. आपके वोट बहुत महत्वपूर्ण हैं, वे राष्ट्रीय राजधानी का भविष्य तय करेंगे. मैंने भी दिल्ली के विकास के लिए अपना वोट डाला है. दिल्ली के लोगों को लोकतंत्र में भाग लेना चाहिए और अपना वोट अवश्य डालना चाहिए…”

निधि तिवारी

भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना अपना वोट डालने के लिए निर्माण भवन के मतदान केंद्र पहुंचे

निधि तिवारी

परवेश वर्मा के साथ उनकी पत्नी और बेटियां वोट डालने पहुंची

निधि तिवारी

वादे करते हैं लेकिन देते बहाने हैं- परवेश वर्मा की बेटी त्रिशा

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा की बेटी त्रिशा ने कहा- “लोग अब बदलाव चाहते हैं क्योंकि वे इस सरकार से थक चुके हैं. यह सरकार पूरा करने में विफल रही है. वे वादे करते हैं लेकिन बहुत सारे बहाने देते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भाजपा जीतने जा रही है…”

निधि तिवारी

दिल्ली के हालात हैं इतने बुरे पहले कभी नहीं रहे- कांग्रेस नेता जय प्रकाश अग्रवाल

कांग्रेस नेता जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा, “दिल्ली के आज जो हालात हैं इतने बुरे हालात पहले कभी नहीं दिखाई दिए… टूटी हुई सड़के हैं, सीवर का पानी सड़कों पर है… कोई नई योजना दिल्ली में दिखाई नहीं दी… दिल्ली के लोग कांग्रेस पर भरोसा करेंगे और कांग्रेस को वोट देंगे.”

निधि तिवारी

फ्लाइंग किस देने के आरोप में आप विधायक पर मामला दर्ज

फ्लाइंग किस देने के आरोप में एक महिला ने आप विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ संगम विहार थाने में मामला दर्ज कराया है. दिल्ली पुलिस ने धारा 115(2), 78, 127(2), 333, 3(5) के तहत मामला दर्ज किय

निधि तिवारी

सुबह 9 बजे तक कुल मिलाकर 8.03% मतदान हुआ है.

मुस्तफाबाद में अब तक सबसे ज्यादा 12.17% मतदान हुआ है.

करोल बाग में सबसे कम 4.49% मतदान हुआ है.

चांदनी चौक में 4.53% मतदान हुआ है.

निधि तिवारी

नेवी चीफ ने दिल्ली में वोट डाला

निधि तिवारी

कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “…हर शुभ कार्य की शुरुआत मां कालका के आशीर्वाद से होती है…मैंने प्रार्थना की है कि वह लोगों के लिए काम करने वालों को आशीर्वाद दें…”

निधि तिवारी

दिल्ली की CM आतिशी ने डाला अपना वोट

निधि तिवारी

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने पत्नी के साथ आर एन मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल मतदान केंद्र में मतदान किया

निधि तिवारी

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने अपना वोट डाला

निधि तिवारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय, राष्ट्रपति संपदा के लिए अपना वोट डाला

निधि तिवारी

इरोड (पूर्व) विधानसभा उपचुनाव के लिए इरोड में एक मतदान केंद्र पर लोग वोट डाला रहे

निधि तिवारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वोट डाला

निधि तिवारी

AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने डाला वोट अपनी पत्नी के साथ मतदान किया

निधि तिवारी

दिल्ली की सीएम और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी अपने आवास से निकलीं

निधि तिवारी

पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे एस जयशंकर

निधि तिवारी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने निर्माण भवन मतदान केंद्र में डाला वोट

Kamal Tiwari

पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने मतदान किया.

Kamal Tiwari

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “…मैं दिल्ली के सभी नागरिकों और मतदाताओं को कहूंगा कि ये हमारे लिए अवसर नहीं है बल्कि ये हमारी जिम्मेदारी बनती है… यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है बल्कि ये खास है.

Kamal Tiwari

मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा, “मैं अपने परिवार के साथ वोट डालकर आया हूं. लोगों में बहुत उत्साह है, यह तय है कि इस बार भाजपा का कमल खिलेगा.

#watch दिल्ली: मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा, “मैं अपने परिवार के साथ वोट डालकर आया हूं। लोगों में बहुत उत्साह है, यह तय है कि इस बार भाजपा का कमल खिलेगा… आम आदमी पार्टी पैसों के बल, बाहुबल, गुंडों के बल पर काम कर रही है। यह बहुत खराब बात है कि मुख्यमंत्री… https://t.co/OrKpbVt11g pic.twitter.com/HBhj1g4RJm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
Kamal Tiwari

रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए, एक सुव्यवस्थित दिल्ली बनाने के लिए मतदान करें”

Kamal Tiwari

“दिल्ली के लाखों लोग आज अपने कल्याण, अपने विकास और दिल्ली के भले के लिए वोट करेंगे.”- AAP नेता मनीष सिसोदिया

Kamal Tiwari

मैं लोगों से कहूंगा कि विकास के लिए, अच्छी दिल्ली के लिए वोट करें...”- नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित

Kamal Tiwari

मिल्‍कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, बीजेपी-सपा के बीच है मुकाबला

Kamal Tiwari

मतदान करने के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “…लंबे वर्षों का संघर्ष आज खत्म होगा. दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी और विकसित दिल्ली बनाने के लिए आज दिल्ली की जनता वोट करेगी…”

Kamal Tiwari

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने मतदान किया.

Kamal Tiwari

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR

दिल्ली पुलिस ने ओखला विधानसभा से AAP विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जामिया नगर थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. इस मामले में FIR संख्या 95/25 धारा 223/3/5 BNS और 126 RP एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Exit mobile version